Canara Bank Recruitment 2024: केनरा बैंक ने युवाओं के लिए एक शानदार अवसर पेश किया है. बैंक ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिससे युवा नौकरी की तलाश में जुटे अभ्यर्थियों के चेहरे पर उम्मीद की एक नई किरण जगमगा उठी है. यह मौका न केवल वित्तीय क्षेत्र में करियर बनाने का है, बल्कि यह युवाओं को महत्वपूर्ण कौशल हासिल करने का भी एक सुनहरा अवसर प्रदान करता है. अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर 2024 है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को तुरंत अप्लाई करने की जरूरत है.
ये अभियान कैनरा बैंक में 3000 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए चलाया जा रहा है. ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है.उम्मीदवार आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.
Canara Bank Recruitment 2024: आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 1 सितंबर 1996 से पहले और 1 सितंबर 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए. अभ्यर्थी की कम से कम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
Canara Bank Recruitment 2024: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
सभी वर्गों से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के लिए 500 रुपये का शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा. वहीं, आरक्षित श्रेणी जैसे एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन नि:शुल्क है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
Canara Bank Recruitment 2024: किस तरह कर सकते हैं अप्लाई
- स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट canarabank.com पर जाएं
- स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.
- स्टेप 3: अब अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार 'Click here for New Registration' पर क्लिक करके पंजीकरण करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य विवरण, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें.
- स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करें.
- स्टेप 7: अब अभ्यर्थी आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
- स्टेप 8: अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI