Canara Bank SO Recruitment Notification 2020 released: केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 220 पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी करते हुए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स बैंक में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए यह बेहतर अवसर आया है. केनरा बैंक यह भर्ती नोटिफिकेशन विभिन्न विभागों/श्रेणियों में पे स्केल 1, 2 और 3 के पदों पर करने लिए जारी किया है. केनरा बैंक एसओ भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 25 नवंबर 2020 से शुरू होगी. ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है. इस भर्ती के लिए प्रीलिम्स परीक्षा जनवरी या फरवरी 2021 में होने की संभावना है.


रिक्तियों की कुल संख्या- 220 पद


पदों का विवरण:




  1. बैकअप एडमिनिस्ट्रेटर - 04

  2. एक्सट्रैक्ट, ट्रांसफ़ॉर्म एंड लोड (ETL) स्पेशलिस्ट - 05

  3. बीआई विशेषज्ञ - 05

  4. एंटीवायरस एडमिनिस्ट्रेटर - 05

  5. नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर - 10

  6. डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर - 12

  7. डेवलपर / प्रोग्रामर - 25

  8. सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर - 21

  9. एसओसी विश्लेषक - 04

  10. प्रबंधक (कानून) - 43

  11. लागत लेखाकार - 01

  12. चार्टर्ड एकाउंटेंट - 20

  13. प्रबंधक वित्त - 21

  14. सूचना सुरक्षा विश्लेषक - 04

  15. एथिकल हैकर्स और पेनेट्रेशन टेस्टर्स - 02

  16. साइबर फोरेंसिक विश्लेषक - 02

  17. डाटा माइनिंग एक्सपर्ट - 02

  18. ओएफएसएए एडमिनिस्ट्रेटर - 02

  19. OFSS टेक्नो फंक्शनल - 05

  20. बेस 24 एडमिनिस्ट्रेटर - 02

  21. भंडारण प्रशासक - 04

  22. मिडिलवेयर एडमिनिस्ट्रेटर – 05


शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा: विभिन्न पदों के लिए भिन्न प्रकार शैक्षिक योग्यताएं और आयु सीमा निर्धारित की गई है. इसके लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ें. नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है.


वेतनमान:




  • जेएमजीएस-I - Rs. 23700 – 980/7 – 30560 – 1145/2 – 32850 – 1310/7 – 42020

  • एमएमजीएस-II - Rs. 31705 – 1145/1 – 32850 – 1310/10 – 45950

  • एमएमजीएस-III - Rs. 42020 – 1310/5 – 48570 – 1460/2 – 51490


कैसे आवेदन करें?


इन पदों पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार केनरा बैंक की वेबसाइट canarabank.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स अपने आवेदन 15 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं.


नोट: कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें.


 ऑफिशियल नोटिफिकेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI