Canara Bank Specialist Officer Recruitment: केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक तमाम युवाओं ने पिछले साल नवंबर में प्रकाशित की गई इन भर्तियों के लिए आवेदन किया था. भर्ती परीक्षा इसी महीने देशभर में आयोजित की जा रही है.
![Canara Bank Specialist Officer Recruitment: केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड Canara Bank Specialist Officer Recruitment Canara Bank Specialist Officer Recruitment Exam Admit Card released download by these steps Canara Bank Specialist Officer Recruitment: केनरा बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/02173408/ADMIT-CARD_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Canara Bank Specialist Officer Recruitment: पिछले साल नवंबर में केनरा बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 220 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे. इन पदों के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. अब इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न केंद्रों पर इसी महीने किया जा रहा है. अगर आपने इन पदों के लिए आवेदन किया है, तो कुछ आसान स्टेप्स अपनाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
पिछले साल नवंबर में प्रकाशित हुई थीं भर्तियां
इन पदों के लिए पिछले साल 25 नवंबर से आवेदन स्वीकार किए गए थे. इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 थी. जिन पदों पर भर्तियां प्रकाशित की गई थीं, उनमें बैकअप एडमिनिस्ट्रेटर, बीआई स्पेशलिस्ट, एंटीवायरस एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, मैनेजर लॉ, कॉस्ट अकाउंटेंट समेत कई पद शामिल हैं. इन सभी पदों के लिए कुल वेकंसी 220 हैं.
ऐसे एडमिट कार्ड करें डाउनलोड
अगर आपने इन पदों पर आवेदन किया है और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. केनरा बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://www.canarabank.com/ है. इस पर जाकर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. वेबसाइट पर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका भी जान सकते हैं. इसके लिए आपको वहां कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे.
इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
इन भर्तियों की परीक्षा के लिए देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर अपना परीक्षा केंद्र देखें. एडमिट कार्ड पर परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा-निर्देश दिए होते हैं, जिन्हें सख्ती से फॉलो करना होता है. इसमें साफ लिखा होता है कि आप एग्जाम हॉल के अंदर कौन से सामान ले जा सकते हैं और कौन सी चीजें वहां नहीं ले जा सकते. एग्जाम के दौरान अपना एडमिट कार्ड और आधार कार्ड ले जाना न भूलें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)