Career in Game Designing: मोबाइल फोन और लैपटॉप पर गेम खेलना बच्चों से लेकर बड़ों तक का एक आम शौक बन गया है. हालांकि आज की दुनिया में, गेमिंग केवल एंटरटेनमेंट और हॉबी तक ही सीमित नहीं है, यह उन सभी के लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन बन गया है जो क्रिएटिविटी से प्यार करते हैं और नए वीडियो गेम डेवलेप करने का जुनून रखते हैं. पिछले कुछ सालों में

  भारत वीडियो गेमिंग इंडस्ट्री में जबरदस्त डेवलेपमेंट देख रहा है. कई छात्रों ने बेहद कंपीटिटिव फिल्ड, गेमिंग के क्षेत्र में अपना करियर भी शुरू किया है. गेम डिजाइनर या गेम डेवलपर बनने के लिए स्टूडेंट्स कोर्स करके अच्छी कमाई कर सकते हैं.


गेम डेवलेपर बनने के लिए क्रिएटिविटी होना जरूरी
एक गेम डेवलपर अपनी सारी इमेजिनेशन, थिंकिंग और क्रिएटिविटी को गेम के प्रॉडक्शन में लगाकर गेम बनाता है. इसलिए इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी और जुनून होना बहुत जरूरी है. इस क्षेत्र में नौकरी चाहने वालों को गेमिंग सॉफ्टवेयर और गेमिंग थ्योरी को समझना चाहिए. इसके अलावा गेमिंग में करियर बनाने के लिए स्केचिंग और लाइटिंग इफेक्ट का ज्ञान भी जरूरी है.


10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं गेम डिजाइनिंग में कोर्स
10वीं या 12वीं के बाद छात्र मल्टीमीडिया या एनिमेशन कोर्स कराने वाले किसी भी संस्थान से गेम डेवलपिंग और गेम डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते हैं. देश भर में विभिन्न संस्थान तीन कोर्सेज प्रदान करते हैं सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री.


ये संस्थान गेमिंग फील्ड में कोर्स ऑफर करते हैं



  1. भारती विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे

  2. माया एकेडमी ऑफ एडवांस्ड सिनेमैटिक (एमएएसी), मुंबई

  3. एरिना एनिमेशन, नई दिल्ली

  4. ज़ी इंस्टिट्यूट ऑफ़ क्रिएटिव आर्ट्स, बैंगलोर

  5. आईपिक्सियो एनिमेशन कॉलेज, बैंगलोर

  6. एनिमास्टर अकादमी – कॉलेज फॉर एक्सीलेंस इन एनीमेशन, बैंगलोर

  7. एनिमेशन और गेमिंग एकेडमी, नोएडा


सैलरी


गेमिंग का कोर्स करने के बाद हर महीने 15,000 से 18,000 रुपये तक सैलरी कमाना शुरू कर सकते हैं. इस क्षेत्र में काम करने का अनुभव होने के बाद आप लाखों में कमा सकते हैं.


 ये भी पढ़ें


Tripura School Reopening: 13 सितंबर से खुल जाएंगे कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल, सरकार ने दी मंजूरी


ICAR AIEEA Exam 2021: AIEEA पीजी एडमिट कार्ड 2021 जारी, ऐसे करें डाउनलोड


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI