संस्कृत एक प्राचीन भाषा है जिसे भारत और आसपास के क्षेत्र में व्यापक रूप से बोला जाता था. हालांकि, आज बहुत कम लोग इसे मूल रूप से बोलते हैं. आज संस्कृत जानने या बोलने वाले लोग नहीं हैं, फिर भी उन लोगों के लिए नौकरी के काफी अवसर हैं जो भाषा बोलने और समझने में सक्षम हैं. यहां हम धाराप्रवाह संस्कृत बोलने वाले लोगों के लिए और जो छात्र इस विषय में रूचि रखते हैं उनके लिए संस्कृत भाषा में कोर्स और कई अलग-अलग करियर ऑप्शन के बारे मे बता रहे हैं. संस्कृत भाषा की जानकारी वाले स्टूडेंट्स को जॉब के कई अवसर मिलते है और उन्हें नौकरी की तलाश में दर-दर नहीं भटकना पड़ता है.
कोर्स व एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
संस्कृत भाषा में ग्रेजुएशन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या संस्थान से 12वीं की परीक्षा संस्कृत विषय में 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास करनी अनिवार्य है. इसके बाद किसी भी कॉलेज या संस्थान में ग्रेजुएशन में एडमिशन लिया जा सकता है. इन कॉलेज में स्टूडेंट्स को संस्कृत विषय में स्पेशलाइजेशन के साथ बैचलर ऑफ आर्ट और अन्य डिप्लोमा कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं. संस्कृत सब्जेक्ट को विशेष विषय के तौर पर सिलेक्ट कर 3 साल की अवधि में ग्रेजुएशन की डिग्री ली जा सकती है. वहीं संस्कृत भाषा में 1 साल का डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है. संस्कृत में मास्टर ऑफ आर्ट्स संस्कृत भी किया जा सकता है. इस कोर्स की ड्यूरेशन 2 साल होती है. संस्कृत विषय में गहन शोध करने वाले पीएचडी कर सकते हैं और डॉक्टरेट की उपाधि लेनी होगी.
संस्कृत कोर्स की स्टडी करने के लिए भारत में बेस्ट कॉलेज
- लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली
- संस्कृत विभाग, पाली और प्राकृत, भारतीय अध्ययन संकाय, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
- केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान, मानसगंगोत्री, (मैसूर)
- संस्कृत विभाग, केरल विश्वविद्यालय
- गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज, कलकत्ता
संस्कृत पाठ्यक्रमों में करियर की संभावनाएं
संस्कृत का अध्ययन करियर की अपार संभावनाओं को खोल सकता है.
- एकेडमिक सबसे ज्यादा पॉपुलर करियर ऑप्शन में से एक है. भारत के अधिकांश स्कूल संस्कृत को वैकल्पिक भाषा के रूप में पेश करते हैं और आप संस्कृत के शिक्षक बन सकते हैं. आप कॉलेजों में संस्कृत भी पढ़ा सकते हैं. इसके अलावा संस्कृत भाषा में विभिन्न शोध विकल्प भी उपलब्ध हैं.
- संस्कृत कोर्स न केवल लैंग्वेज सिखाते हैं बल्कि ज्ञान का विशाल खजाना भी शामिल करते हैं जो इस भाषा में लिखा गया है. इसलिए, आप योग, वास्तु शास्त्र, काव्य, भारतीय नाटक, वैदिक अध्ययन, ज्योतिष और आयुर्वेद जैसे विषयों के विशेषज्ञ हो सकते हैं. इन क्षेत्रों में अनुसंधान के साथ-साथ नौकरियों का विशाल दायरा मौजूद है.
- सबसे प्रतिष्ठित कॉलेजों में कुछ संस्कृत कोर्सेज में प्राचीन भारतीय संस्कृति का इतिहास, दार्शनिक और धार्मिक परंपराओं, अर्थशास्त्र, सौंदर्यशास्त्र आदि जैसे इंडोलॉजी के विभिन्न पहलू शामिल हैं. यहां से कोर्स कर आप संग्रहालयों, पुरातत्व से संबंधित क्षेत्रों, प्राचीन दस्तावेजों के अनुवादक के तौर पर जॉब पा सकते हैं.
- इसके अलावा और विश्वविद्यालयों में एनसिएंट एंड फॉरेन लैंग्वेज प्रोफेसर के तौर पर नौकरी भी पा सकते हैं.
ये भी पढ़ें
AP LAWCET 2021: आंध्र प्रदेश लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के हॉल टिकट जारी, 22 सितंबर को है परीक्षा
JAC Delhi 2021: जॉइंट एडमिशन काउंसलिंग वेबसाइट 2021 लॉन्च, चेक करें एप्लीकेशन प्रोसेस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI