Career Guidance:पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं तो 12वीं के बाद कर सकते हैं अप्लाई, यहां डिटेल में जानें सब कुछ
Career Guidance: पुलिस विभाग में अच्छी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बारहवीं कक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई जगह नहीं है.
12वीं के बाद अगर आप भी पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए भी महत्वपूर्ण हो सकती है. बहुत से युवा 12वीं के बाद पुलिस विभाग में नौकरी चाहते हैं, लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण उन्हें अपने सवालों का जवाब नहीं मिल पाता है. इसलिए आज हम पुलिस विभाग में नौकरी चाहने वालों को इस विषय पर पूरी जानकारी दे रहे हैं. पुलिस विभाग में अच्छी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होना जरूरी है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बारहवीं कक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई जगह नहीं है.
12वीं के बाद पुलिस में नौकरी पाने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
पुलिस विभाग में 12वीं के बाद केवल कांस्टेबल पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले भारत का नागरिक होना चाहिए व किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए. आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, हालांकि अलग-अलग पोजीशन के हिसाब से अधिकतम उम्र है. ऊंचाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए.आरक्षित उम्मीदवार को इसमें कुछ छूट दी गई है.
12वीं के बाद कॉन्स्टेबल के अलावा भी कई पोजिशन मिल सकती हैं
ज्यादातर उम्मीदवारों को लगता है कि पुलिस विभाग में 12वीं के बाद ही कांस्टेबल की नौकरी मिल सकती है. लेकिन आपको बता दें कि बारहवीं कक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को पुलिस विभाग में और भी कई पद मिल सकते हैं. 12वीं के बाद आप कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, पीएसआई और एसआई आदि के पद भी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि पीएसआई और एसआई पदों के लिए ग्रेजुएशन की जरूरत होती है, कुछ भर्तियों में 12वीं पास के लिए शैक्षणिक योग्यता मांगी जाती है.
पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल बनने के लिए प्रतियोगी परीक्षा क्वालिफाई करनी जरूरी
12वीं पास करने के बाद पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए उम्मीदवार को एक प्रतियोगी परीक्षा पास करनी होती है. लोक सेवा आयोग पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती के लिए प्रत्येक राज्य में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा आयोजित करता है. PSC प्रत्येक राज्य के कानून प्रवर्तन में होने वाली रिक्तियों के अनुसार परीक्षा आयोजित करता हैय परीक्षा के लिए अधिसूचना मुख्य रोजगार दैनिकों में प्रकाशित की जाती है. इसके बाद लिखित परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार को पास करने वाले पुलिस कांस्टेबल बन सकते हैंय एक बार, वे इन सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लेते हैं, उन्हें एक सख्त ट्रेनिंग प्रोग्राम से गुजरना पड़ता है. प्रशिक्षण पूरा होने पर ही वे पुलिस सेवा में शामिल हो सकते हैं.
समय के साथ किसी भी नए बदलाव का पता लगाने के लिए आप संबंधित राज्य के पुलिस विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
जावेद अख्तर ने तालिबान से की RSS की तुलना, घर के बाहर हो रहा है जबरदस्त विरोध प्रदर्शन
CM भूपेश बघेल के पिता पर दर्ज होगी FIR,ब्राह्मण समाज को लेकर दिया था आपत्तिजनक बयान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI