Career Guidance: आयुर्वेद की फील्ड में है शानदार करियर, जानें इन 5 ऑप्शन के बारे में
Career Guidance:अगर आप आयुर्वेद में डिग्री हासिल करने के इच्छुक हैं, तो ये करियर के लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सता है. यहां हम आपको आयुर्वेद की फील्ड में करियर के 5 ऑप्शन बता रहे हैं.
आयुर्वेद नेचुरल और होलिस्टिक मेडिकल की एक ट्रेडिशनल प्रणाली है जिसकी जड़ें प्राचीन भारत में हैं. आयुर्वेद को डब्ल्यूएचओ (विश्व स्वास्थ्य संगठन) द्वारा 1976 में मान्यता दी गई थी और इसका उद्देश्य मन, शरीर और आत्मा के बीच संतुलन बहाल करना और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद करना है. पिछले कुछ वर्षों में, आयुर्वेद ने जनता के बीच काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है. इसकी ओवऑल हीलिंग और जीरो साइड इफेक्ट गुणों ने लोगों को इसका दीवाना बना दिया है. आज के समय में आयुर्वेद में लोगों का विश्वास दिन-प्रतिदन बढ़ता ही जा रहा है.
आयुर्वेद न केवल आज लोगों की स्वास्थ्य समस्याओं का उपचार करने मे कारगर साबित हो रहा है बल्कि ये क्षेत्र युवाओं के लिए करियर के कई रास्ते भी खोल रहा है. दरअसल आजकल ज्यादा से ज्यादा लोग आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट की ओर बढ़ रहे हैं इसलिए आयुर्वेद को अब एक सीरियस करियर ऑप्शन के रूप में देखा जाने लगा है. गौरतलब है कि आयुर्वेद में करियर बनाने से आपको आकर्षक कमाई के साथ-साथ समाज की सेवा करने के अवसर मिल सकते हैं. यहां हम आपको आयुर्वेद में करियर बनाने के 5 ऑप्शन के बारे में बता रहे है
1-आयुर्वेदिक डॉक्टर बनना
समाज की सेवा करने का इससे अच्छा तरीका क्या हो सकता है कि आप डॉक्टर बनें? वर्तमान समय में आयुर्वेद की पॉपुलैरिटी में दिनों-दिन हो रहे इजाफे के साथ ही आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की डिमांड भी बढ़ रही है. आयुर्वेदिक डॉक्टर बनने के लिए बीएएमएस डिग्री सफलतापूर्वक पूरी करनी होती है. BAMS डिग्री हासिल करने के बाद कोई भी भारत या दुनिया भर में आयुर्वेद की प्रैक्टिस करने के लिए एलिजिबल हो जाता है.
हालांकि आयुर्वेदिक डॉक्टर बन जाने के बाद किसी की भी प्रायोरिटी सरकारी या निजी अस्पतालों में आयुर्वेदिक चिकित्सक के रूप में प्रैक्टिस करना हो सकता है, लेकिन करियर के अन्य ऑप्शन भी हैं जिन्हें अपनाया जा सकता है. जैसे कि आप अपना प्राइवेट आयुर्वेदिक मेडिकल क्लिनिक शुरू कर सकते हैं. इसके अलावा, आप रिसर्च सेंटर्स डिसपेंसरी, स्वदेशी चिकित्सा विभागों वाले जनरल अस्पतालों, सरकारी और निजी अस्पतालों, आयुर्वेदिक फार्मास्यूटिकल्स, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन अभियान, मेडिकल टूरिज्म, राष्ट्रीय आयुष मिशन और आयुर्वेद विशेषता केंद्रों जैसे क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पा सकते हैं.
2-आयुर्वेदिक इंडस्ट्री में एंटरप्रेन्योर बनना
आयुर्वेदिक इंडस्ट्री दिनों-दिन बहुत तेजी से बढ़ रही है और इसके पास पहले से ही अपने लिए एक बड़ा कंज्यूमर बेस तैयार है. यह कंज्यूमर बेस दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. उद्योग के इस उछाल के साथ, बाजार में नए प्रवेशकों की जरूरत है. शुद्धि आयुर्वेद जैसे पॉपुलर आयुर्वेदिक दवा निर्माताओं के फ्रेंचाइजी मालिक बनकर इस इंडस्ट्री में शामिल होना अब आसान हो गया है. फ्रैंचाइज़ी ऑनरशिप के जरिए इस बिजनेस में एंटर करना आसान हो गया है.
3.आयुर्वेदिक हेल्थ और वेलनेस प्रोफेशनल बनना
आजकल दुनिया भर में आयुर्वेद की बढ़ती लोकप्रियता और मान्यता के साथ, इस क्षेत्र में रोजगार के कई अट्रैक्टिव अपॉर्चुनिटी हैं. ऐसी ही एक नौकरी जिसकी सबसे ज्यादा डिमांड है, वह है आयुर्वेदिक हेल्थ और वेलनेस प्रोफेशनल की. ये प्रोफेशनली ट्रेंड होते हैं और ये लोगों को आयुर्वेद गाइडलाइन्स के अनुसार स्पेसिफिक डाइट और लाइफस्टाइल के बारे में जानकारी देते हैं और हेल्दी जीवन जीने में मदद करते हैं
4. अपना खुद का प्रॉडक्ट लॉन्च कर सकते हैं
लोग अब केमिकल प्रॉडक्ट के उपयोग के स्वास्थ्य खतरों को पहचान चुके हैं और अब ज्यादातर लोग नेचुरल आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट पर स्विच करना चाहते हैं. आयुर्वेदिक लर्निंग एप्लीकेशन के आधार पर, कोई भी अपने खुद के आयुर्वेदिक उत्पादों का ब्रांड लॉन्च कर सकता है. चूंकि इसके लिए पहले से ही एक स्टेबल मार्किट बना हुआ है, इसलिए प्रॉडक्ट लाइन के सफल होने की पर्याप्त संभावनाएं हैं.
5- हीलिंग थेरेपिस्ट बनना
आयुर्वेद सिर्फ दवाओं के बारे में नहीं है बल्कि यह एक ओवरऑल हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में ज्यादा है. इसमें मानव कल्याण के शारीरिक और मानसिक पहलुओं को शामिल किया गया है. आप एक योग टीचर, मसाज थैरेपिस्ट, फिजिकल थैरेपिस्ट, एक्यूपंक्चर थैरेपिस्ट, या हर्बलिस्ट बन सकते हैं.यह देखा गया है कि आयुर्वेद की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से देश के साथ-साथ यूके और यूएसए में भी योग टीचर्स और आयुर्वेदिक थैरेपिस्ट की मांग बढ़ गई है. इसलिए इस ऑप्शन को अपनाना न केवल करियर के लिहाज से शानदार है बल्कि कमाई का भी अच्छा जरिया है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI