हर छात्र ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद करियर को लेकर और ज्यादा सीरियस हो जाता है. दरअसल हर स्टूडेंट चाहता है कि वह ऐसे ऑप्शन चुने जो उसके करियर के लिहाज से काफी बेहतरीन साबित हों.यहां आज हम कॉमर्स ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए कुछ ऐसे हायर स्टडीज और जॉब प्रॉस्पेक्ट्स के ऑप्शन के बारे में बता रहे है जो उनके करियर के लिए काफी शानदार साबित होंगे. इन ऑप्शन में से स्टूडेंट्स अपने इंटरेस्ट के हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं.
Commerce ग्रेजुएट्स के लिए हायर स्टडीज के ऑप्शन्स
B.Com के बाद करें CA
बीकॉम या कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला करियर ऑप्शन CA है. सीए का एग्जाम इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स यानि ICAI आयोजित करता है. इस एग्जाम के 3 लेवल मोड्यूल हैं – सीपीटी, आईपीसीसी और फाइनल सीए. बीकॉम ग्रेजुएट्स के अतिरिक्त, अन्य कैंडिडेट्स आईपीसीसी एग्जाम में सीधे शामिल हो सकते हैं.
B.Com के बाद कर सकते हैं M.Com
बीकॉम ग्रेजुएट्स हायर स्टडीज के तहत एमकॉम की डिग्री ले सकते हैं. ये 2 साल की डिग्री होती है इसके बाद एमफिल या फिर पीएचडी की जा सकती है. रिसर्च के फील्ड में जाने वाले स्टूडेंट्स के लिए एमकॉम अच्छा ऑप्शन है. किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से M.Com की डिग्री ली जा सकती है. एमकॉम में बिज़नेस, एकाउंटिंग, फाइनेंस, स्टेटिस्टिक्स, इकोनॉमिक्स, मार्केटिंग और मैनेजमेंट जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाये जाते हैं. अगर आप टीचिंग प्रोफेशन में जाने का मन बना रहे हैं तो आप एमकॉम के बाद बीएड भी कर सकते हैं इससे बाद टेट या सीटेट क्लियर करके आप सरकारी स्कूल में टीचिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
B.Com के बाद कर सकते हैं MBA
कॉमर्स स्टूडेंट्स एमबीए का ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं. छात्र अपने इंटरेस्ट के हिसाब से फाइनेंस, मार्केटिंग या फिर किसी और फील्ड में एमबीए कर सकते हैं. एमबीए बीकॉम ग्रेजुएट्स के बीच सबसे पोपुलर करियर ऑप्शन है. CAT, XAT, MAT और MHCET जैसे एंट्रेंस टेस्ट्स के बाद अच्छे एमबीए कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है.
कॉमर्स ग्रेजुएट्स के लिए ये हैं Job प्रॉस्पेक्ट्स
B.Com के बाद अकाउंटेंट की जॉब
बीकॉम के बाद किसी भी कंपनी में एकाउंट्स की पोस्ट के लिए अप्लाई किया जा सकता है. सभी कंपनी अपने बिजनेस की बैलेंस शीट तैयार करने के लिए अकाउंटेंट हायर करती है. अगर आपके पास कॉस्ट एकाउंटिंग, बेसिक प्रिंसिपल्स ऑफ एकाउंटिंग और मैनेजमेंट एकाउंटिंग की अच्छी नॉलेज है तो आपको फाइनेंशल सेक्टर में अच्छी सैलरी पर
B.Com के बाद ऑडिटर, फाइनेंशियल एनालिस्ट की जॉब
बीकॉम करने के बाद किसी कंसल्टेंसी, इंडस्ट्रियल हाउस या पब्लिक एकाउंटिंग फर्म में ऑडिटर, जूनियर फाइनेंशल एनालिस्ट, टैक्स अकाउंटेंट, एनालिस्ट के तौर पर भी नौकरी की जा सकती है.
B.Com के बाद बैंकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस सेक्टर में जॉब
कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने के बाद फाइनेंस, बैंकिंग और इंश्योरेंस के क्षेत्र में भी करियर बनाया जा सकता है. कई सारे बैंकों में ऐसी भर्तियां निकलती हैं, जिनमें कॉमर्स से ग्रेजुएशन करने वालों के लिए ऑपनिंग होती है. आप बैंक में जॉब या इंश्योरेंस सेक्टर में भी अपना करियर बना सकते हैं.
एचआर की जॉब
कॉमर्स ग्रेजुएट्स किसी कंपनी या फर्म में एचआर का एक अहम हिस्सा हो सकते हैं. एचआर का काम कंपनी का पूरा हिसाब- किताब रखना, कर्मचारियों को रखना, उनकी छुट्टियों का डाटा रखना जैसे काम होते हैं. एचआर की नौकरी में भी कॉमर्स वाले लोगों को ही पहले मौका दिया जाता है. बीकॉम के बाद किसी भी कंपनी में एचआर की जॉब के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
B.Com के बाद मार्केटिंग की जॉब
बी कॉम के बाद मार्केटिंग का जॉब भी काफी अच्छा ऑप्शन है. कॉमर्स स्टूडेंट्स खासतौर पर मार्केटिंग की पढ़ाई करते हैं ऐसे में कॉमर्स स्टूडेंट्स इस फील्ड में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. इस सेक्टर में बी कॉम ग्रेजुएट के लिए ग्रोथ के भी चांसेस होते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI