CAT 2020 Final Official Answer Key: भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर { IIM Indore -आईआईएम इंदौर} ने भारत के शीर्ष संस्थानों में एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित कॉमन ऐडमिशन टेस्ट यानि कैट 2020 { CAT 2020 Final Official Answer Key} परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. यह आंसर की आईआईएम इंदौर की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है. जो कैंडिडेट्स कॉमन ऐडमिशन टेस्ट 2020 {CAT 2020} में शामिल हुए थे वे आधिकारिक साईट पर अपलोड फाइनल आंसर की चेक कर सकते हैं.
यह फाइनल आंसर की भारतीय प्रबंधन संस्थान इंदौर { IIM Indore -आईआईएम इंदौर} द्वारा वर्ष 2020 के देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित शीर्ष प्रबंधन संस्थानों में एमबीए पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु आयोजित कॉमन ऐडमिशन टेस्ट यानि कैट परीक्षा की है.
आपको बता दें कि कैट 2020 { CAT 2020 Answer key} परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 8 दिसंबर 2020 को जारी की गई थी. जिसके लिए 11 दिसंबर तक आपत्तियां प्राप्त की गई थी. इस आपत्तियों पर पूरी गहनता के साथ विचार करने के बाद यह फाइनल आंसर की जारी की गई थी.
सेकेंड शिफ्ट की आंसर की में हुआ संशोधन
ज्ञात है कि कैट 2020 परीक्षा को देश के विभिन्न परीशा केन्द्रों पर 29 नवंबर2020 को आयोजित किया गया था. परीक्षा दो पालियों में हुई थी. इस परीक्षा में कुल 2.7 लाख कैंडिडेट्स पंजीकृत हुए थे. कॉमन ऐडमिशन टेस्ट -2020 के आयोजन के बाद आईआईएम इंदौर द्वारा जारी प्रोविजनल ‘आंसर की’ के लिए 8 दिसंबर से 11 दिसंबर 2020 तक प्राप्त आपत्तियों के अनुसार संस्थान द्वारा सिर्फ दूसरी पाली के लिए जारी ‘आंसर की’ में सिर्फ एक प्रश्न (आईडी 48916812935) के लिए संशोधन किया गया है. वहीं, दूसरी पाली के अन्य प्रश्नों और पहली पाली के सभी प्रश्नों के ‘आंसर की’ यथावत ही रखे गये हैं.
कैट 2020 का रिजल्ट जल्द होगा जारी
कैट 2020 की फाइनल ‘आंसर की’ जारी होने के बाद अब इसका रिजल्ट घोषित किया जायेगा. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कैट 2020 के नतीजे जल्द ही जारी कर दिए जाएं. हालांकि, परीक्षा प्राधिकरण द्वारा कैट 2020 रिजल्ट को लेकर फिलहाल कोई भी आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. बहुत कुछ संभव है कि कैट 2020 के नतीजे जनवरी 2021 के दूसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI