CBSE Term 1 Result 2021: लाखों विद्यार्थी जिन्होंने सीबीएसई (CBSE) द्वारा आयोजित की गई टर्म-1 की परीक्षा में भाग लिया था, उन्हें इस परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. अब सीबीएसई  जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं कक्षा की टर्म-1 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने जा रहा है. वहीं उम्मीद है कि 10वीं, 12वीं टर्म 1 के रिजल्ट इस सप्ताह जारी कर दी जाएगी. अभी तक सीबीएसई की ओर से आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है. इससे पहले सीबीएसई ने टर्म-1 परीक्षा परिणाम फरवरी के पहले सप्ताह तक जारी किए जाने की बात कही थी. आप कक्षा 10वीं और 12वीं सभी विद्यार्थी टर्म-1 परीक्षा 2021-22 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर पर देख सकेंगे.


आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर परिणाम कभी भी जारी किए जा सकते हैं. रिजल्‍ट (CBSE board exam 2022 term 1 results) जारी होने के बाद कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र CBSE की वेबसाइट cbse.gov.in और cbseresults.nic.in पर अपना स्‍कोर चेक कर पाएंगे.


जहां एक तरफ सीबीएसई कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की टर्म-1 परीक्षा देने वाले छात्रों को सीबीएसई टर्म-1 रिजल्ट का इंतजार है. वहीं, इस इंतजार के साथ विद्यार्थी अब CBSE class 10th, 12th term 2 परीक्षा की तैयारी में भी जुट गए है लेकिन टर्म-1 परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. 


CBSE Term 1  रिजल्ट देखने का आसान तरीका
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं. 
यहां 'सीबीएसई 10वीं टर्म 1 रिजल्ट 2022' या 'सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2022' लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर और जन्म तिथि फीड-इन करें और विवरण जमा करें.
सबमिट करने के बाद, आपके कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.
भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का एक प्रिंट आउट भी ले लें.


यह भी पढ़ेंः IAS Interview Questions: इंडियन नेवी के जहाजों में INS क्यों लिखा जाता है? जानें जवाब


​IAS Success Story:​ ​यूपीएससी​ की ​तैयारी के लिए छोड़ी बैंक की नौकरी, इस तरह मिली सफलता, जाने एग्जाम टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI