CTET 2021 Details: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. सीबीएसई कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में सीटेट का आयोजन देश के विभिन्न केंद्रों पर करेगा. यह परीक्षा पूरे देश में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. नोटिफिकेशन के मुताबिक बीएड (B.Ed), डीएलएड (DELED) और बीएलएड (BELED) कर चुके उम्मीदवार सीटेट (CTET) के प्राइमरी और सेकेंडरी के लिए 19 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. 


CTET से संबंधित जरूरी तारीखें 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 20 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 19 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 20 अक्टूबर 2021
कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा की तारीख- 16 दिसंबर 2021 से लेकर 13 जनवरी 2022


जरूरी शैक्षणिक योग्यता 
सीटेट के प्राइमरी स्टेज (कक्षा 1 से 5) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed), बैचलर इन एलिमेंट्री एजुकेशन (B.El.Ed) या बीएड (B.Ed) का डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.


सीटेट के सेकेंडरी स्टेज (कक्षा 6 से 8) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 50% अंकों के साथ बीएड (B.Ed) या इसके समकक्ष कोई डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.


आवेदन शुल्क
किसी एक स्टेज (प्राइमरी या सेकेंडरी) के लिए आवेदन करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए यह शुल्क 350 रुपये है. अगर कोई दोनों स्टेज (प्राइमरी और सेकेंडरी) के लिए आवेदन करना चाहता है, तो जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 1200 रुपये और एससी, एसटी व दिव्यांगों के लिए 600 रुपये है. यह शुल्क ऑनलाइन मोड में जमा किया जा सकता है. 


ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सीटेट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in पर जाना होगा. यहां आपको होम पेज पर सीटेट का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. सभी उम्मीदवार इसे अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आपको आवेदन की पूरी प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और अन्य जानकारी मिल जाएगी. वेबसाइट पर आवेदन का लिंक 20 सितंबर से एक्टिव हो जाएगा. 


यह भी पढ़ेंः Bank of Maharashtra SO Recruitment: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 190 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन


Army Bharti 2021: असम राइफल्‍स में निकली भर्तियां, 10वीं-12वीं पास वालों के लिए भी मौका



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI