CTET July 2020: सीटीईटी जुलाई परीक्षा का बदला शेड्यूल, जानें महत्वपूर्ण डिटेल्स
CTET July 2020: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने CTET जुलाई 2020 परीक्षा की संशोधित तिथियों के बारे में एक नोटिस जारी किया है. CBSE अब CTET आवेदन शुल्क को 17 मार्च 2020 तक स्वीकार करेगा.
CTET July 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2020 की तारीखों को संशोधित किया है. बोर्ड ने शुल्क भुगतान की तारीख 17 मार्च 2020 तक बढ़ा दी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी भी एग्जाम फीस नहीं दी है, वे सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट ctet.nic.in के माध्यम से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं. फीस के भुगतान का फाइनल वेरिफिकेशन 18 मार्च 2020 तक बढ़ा दिया गया है. ऑनलाइन सुधार विंडो 19 मार्च से खुलेगी और 26 मार्च 2020 को बंद हो जाएगी.
CTET जुलाई 2020 संशोधित तारीख ई-चालान शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 17 मार्च 2020 18 मार्च 2020 उम्मीदवारों द्वारा शुल्क के भुगतान का फाइनल वेरिफिकेशन 19 मार्च से 26 मार्च 2020 तक अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए गए विवरणों में ऑनलाइन सुधार, यदि कोई हो,
CTET 2020 July exam How to Apply - सीटीईटी 2020 जुलाई परीक्षा ऐसे करें आवेदन
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
2. होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जिसमें “CTET जुलाई 2020 के लिए आवेदन पत्र” लिखा हो
3. डिस्प्ले स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा
4. यदि आप एक नए यूजर हैं, तो अपने आप को register करें और लॉग इन पेज पर वापस जाएं
5. डिस्प्ले स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा
6. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
7. ई-चालान या डेबिट/क्रेडिट कार्ड से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
9. भविष्य के संदर्भ के लिए उस पेज का प्रिंट आउट निकाल लें.
सामान्य/ओबीसी श्रेणी से संबंधित होने वाले उम्मीदवारों को पेपर I और II दोनों के लिए 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं दोनों में से एक पेपर के लिए 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. SC/ST/डिफरेंटली एबल्ड पर्सन के लिए, केवल पेपर I और पेपर II के लिए 500 रुपये और पेपर I और II दोनों के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा. भुगतान डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन होगा. सीबीएसई साल में दो बार सीटीईटी परीक्षा का आयोजन करता है. एक बार जुलाई महीने में और दूसरी बार दिसंबर महीने में परीक्षा का आयोजन किया जाता है. उम्मीदवार सीबीएसई सीटीईटी की आधिकारिक साइट पर अधिक संबंधित विवरणों की जांच कर सकते हैं. सीटीईटी सर्टिफिकेट सात साल के लिए वैध होता है.
ये भी पढ़ें:
Sarkari Naukri LIVE Updates : BECIL में निकली 4000 पदों पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI