नौकरी की तलाश में बैठे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने जूनियर असिस्टेंट और सुपरिटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आज से सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम डेट 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है.


वैकेंसी डिटेल्स


इस भर्ती अभियान के जरिए सीबीएसई में कुल 212 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिनमें 142 पद सुपरिटेंडेंट और जूनियर असिस्टेंट के 70 पद भरे जाएंगे.


जरूरी योग्यता


सुपरिटेंडेंट पद के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक डिग्री होनी चाहिए. वहीं, जूनियर असिस्टेंट के उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) पास होना आवश्यक है.


साथ ही साथ दोनों पदों के लिए उम्मीदवार को अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए.


आयु सीमा


भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा की बात करें तो जूनियर असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष है. जबकि सुपरिटेंडेंट पोस्ट के लिए कम से कम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


आवेदन करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 800 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीएच/महिला उम्मीदवार बिना शुल्क दिए आवेदन कर सकते हैं.


कैसे कर सकते हैं आवेदन



  • स्टेप 1: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक साइट www.cbse.gov.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर "Recruitment" सेक्शन में जाकर संबंधित पद के आवेदन लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और लॉगिन करें.

  • स्टेप 4: अब उम्मीदवार फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें और दस्तावेज, हस्ताक्षर, फोटो अपलोड करें.

  • स्टेप 5: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क जमा कर दें.

  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट करें.

  • स्टेप 7: उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 8: अंत में कैंडिडेट्स आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल लें.


यह भी पढ़ें- 


Bank Jobs: बैंक ऑफ बड़ौदा में स्पेशलिस्ट अफसर के 1267 पदों पर भर्ती, मौका न गंवाएं!