नई दिल्लीः कुछ समय पहले सीबीएसई ने विभिन्न पदों पर 357 भर्तियां निकाली हैं, जिनकी आखिरी तारीख आने ही वाली है. तो अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो तुरंत इस काम में लग जायें क्योंकि अंतिम तारीख बेहद नजदीक है, 20 दिसंबर 2019.
सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने असिस्टेंट सेक्रेटरी, एनालिस्ट (आईटी ), ट्रांसलेटर, असिस्टेंट स्टैनोग्राफर एवं अकॉउन्टेन्ट आदि पोस्ट्स के लिए ये भर्तियां निकाली हैं.
उम्मीदवार जिस भी क्षेत्र में रुचि रखते हों, उसके अनुसार अप्लाई कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि अप्लीकेशन भरने के लिये अंतिम समय तक का इंतजार न करें और जल्द ही अप्लाई कर दें क्योंकि कई बार जब वेबसाइट पर एकदम से बहुत ट्रैफिक आ जाता है तो वह ठीक से काम नहीं करती. और अंत समय में ऐसा होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है.
कैसे करें आवेदन –
आवेदन ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. इसके लिये सबसे जरूरी है कि आपके पास वैलिड आईडी और फोन नंबर हो जो अप्लीकेशन भरने से लेकर, परीक्षा होने तथा परिणाम आने तक सुचारू अवस्था में रहें. यहां दिया जाने वाला फोन नंबर शुरू से लेकर अंत तक चलित अवस्था में होना चाहिये क्योंकि कई बार यह भी संचार के साधन के रूप में प्रयोग किया जाता है. अप्लीकेशन फॉर्म पर जो पासपोर्ट फोटो लगायें वह बहुत पुरानी नहीं होनी चाहिये और एक ही प्रकार की फोटो का इस्तेमाल पूरी भर्ती प्रक्रिया के दौरान करें.
क्या है फीस –
जनरल और ओबीसी को ग्रुप ए की पोस्ट्स के लिये आवेदन करने के लिये 1500 रुपये फीस देनी होगी. साथ ही यही लोग अगर ग्रुप बी और सी की पोस्ट्स के लिये आवेदन करते हैं तो 800 रुपये शुल्क देय होगा.
एससी,एसटी, पीएच, फीमेल, एक्स सर्विसमेन, रेग्यूलर सर्विस एम्प्लाइज को किसी प्रकार का कोई शुल्क फीस के रूप में नहीं देना है.
एक बार फीस देने के बाद वह किसी भी स्थिति में वापस नहीं होगी.
कैसे करें आवेदन –
सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. जब आप अपने सारे डिटेल सबमिट कर देंगे तो आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा जो आपकी रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आएगा. लॉगआउट करें और दिये गये डिटेल से दोबारा लॉगिन करके अप्लीकेशन भर दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI