CBSE Admit Card 2019-20: स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट आदि पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सीबीएसई अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. परीक्षार्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE Admit card 2019-20 Out: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई स्टेनोग्राफर, जूनियर असिस्टेंट, सीनियर असिस्टेंट आदि विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन अभ्यर्थियों ने सीबीएसई अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा 2019- 2020 के लिए आवेदन किया था. वे सभी अभ्यर्थी अपने एडमिट कार्ड सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
CBSE Admit card 2019-20 डाउनलोड करने का लिंक 18 जनवरी 2020 से एक्टिव हो गया है. परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे भीड़ से बचने के लिए आज ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें. परीक्षा तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का नाम उनके एडमिट कार्ड पर अंकित होगा. वैसे यह परीक्षा 28 जनवरी 2020 से 31 जनवरी 2020 तक आयोजित की जाएगी.
सीबीएसई एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक अखिल भारतीय प्रतियोगी परीक्षा 2020 के माध्यम से 357 पदों को भरने के लिए एक प्रतियोगिता परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी 2020 तक आयोजित कर रहा है. इस परीक्षा के माध्यम से सहायक सचिव, सहायक सचिव (आईटी), विश्लेषक (आईटी), कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ सहायक, आशुलिपिक, लेखाकार, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लेखाकार के पदों पर भर्ती किया जायेगा.
परीक्षा पैटर्न: प्रत्येक पद के लिए आयोजित परीक्षा में पूंछे जाने वाले प्रश्न और उनके अंक अलग-अलग होगें. जो कि निम्नलिखित प्रकार से समझे जा सकते हैं.
- सहायक सचिव (400 अंक के 200 प्रश्न)
- सहायक सचिव (आईटी) (400 अंक के 200 प्रश्न)
- विश्लेषक (आईटी) (350 अंक के175 प्रश्न)
- जूनियर हिंदी अनुवादक (300 अंकों के 150 प्रश्न)
- वरिष्ठ सहायक (300 अंकों के 150 प्रश्न)
- लेखाकार (300 अंकों के 150 प्रश्न)
- जूनियर अकाउंटेंट (200 अंकों के 100 प्रश्न)
- स्टेनोग्राफर और जूनियर सहायक (200 अंकों के 100 प्रश्न)
रिक्तियों की कुल संख्या – 357 पद
महत्वपूर्ण तिथियां:
- ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि- 15 नवंबर 2019
- आवेदन की अंतिम तिथि- 16 दिसंबर 2019
- परीक्षा तिथि– 28 जनवरी से 31 जनवरी 2020
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि– 18 जनवरी 2020 से
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI