​C-DAC Jobs 2022: सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग (C-DAC) ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार सी-डैक में 9 पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट careers.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर तक की गई है.


ये है रिक्ति विवरण
ये भर्ती अभियान नोएडा में स्थित डाटा सेंटर और सूचना सेवा, शिक्षा और प्रशिक्षण और एम्बेडेड सिस्टम समूहों में  टेक्निकल असिस्टेंट के 9 पद पर भर्ती करेगा.


योग्यता
नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर विज्ञान / इलेक्ट्रॉनिक्स / आईटी / कंप्यूटर अनुप्रयोगों आदि में कम से कम 60% अंकों के साथ बीई / B.Tech या समकक्ष पाठ्यक्रम पास होना चाहिए. इसके साथ ही संबंधित कार्य में कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए.


उम्र सीमा
आवेदकों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.


कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


लिखित परीक्षा पैटर्न
यह परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी. जोकि 120 मिनट की होगी. अंकों का अनुभागवार विवरण इस प्रकार है:



  • लॉजिकल रीजनिंग सेक्शन में 25 अंक

  • सामान्य ज्ञान अनुभाग में 25 अंक

  • अंग्रेजी भाषा अनुभाग में 25 अंक

  • संख्यात्मक क्षमता अनुभाग में 25 अंक

  • डोमेन नॉलेज सेक्शन में 50 अंक


सैलरी
पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को 35,400 रुपये प्रति माह तक का वेतन दिया जाएगा.


कैसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 7 नवंबर 2022 तक आधिकारिक साइट careers.cdac.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें. अंत में उम्मीदवार आवेदन पत्र को जरूरी दस्तावेजों के साथ उप स्थापना अधिकारी भर्ती-V सेंट्रल कॉम्प्लेक्स, बार्क, ट्रॉम्बे, मुंबई-400085 के पते पर भेज दें.


​​NIELIT Jobs 2022: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में निकली भर्ती, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी


​​IIM Recruitment 2022: IIM Rohtak में निकली इन पद पर वैकेंसी, लाखों में मिलेगी सैलरी, इस दिन तक करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI