चेन्नई मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, ऑनलाइन करना है आवेदन
CDMA ने रिक्रूटमेंट 2020 के तहत 131 विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार 24 फरवरी 2020 के पहले बताये गये प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं
चेन्नईः CDMA Recruitment 2020: चेन्नई मेट्रोपोलिटन डेवलेपमेंट अथॉरिटी (सीडीएमए) ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेनो आदि विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले आवेदन कर दें. एप्लीकेशन भरने की अंतिम तिथि है 24 फरवरी 2020. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में हो सकते हैं. इसके लिये वेबसाइट एड्रेस है www.cmdachennai.gov.in. पोस्ट या किसी अन्य किसी औऱ माध्यम से भेजे गये आवेदन और अंतिम तिथि के बाद भेजे गये आवेदन सीधे निरस्त कर दिये जायेंगे.
वैकेंसी विवरण –
सीएमडीए में निकली वैकेंसीज़ का विवरण कुछ इस प्रकार है.
जूनियर असिस्टेंट - 34 पद
स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड 3 - 24 पद
टाइपिस्ट - 10 पद
फील्डमैन - 19 पद
मैसेंजर - 44 पद
शैक्षिक योग्यता –
सीडीएमए में निकले पदों के लिये शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार भिन्न है, जिसका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.
जूनियर असिस्टेंट - उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी डिग्री होने पर आवेदन कर सकता है.
स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड 3, टाइपिस्ट - उम्मीदवार को टाइपिंग के ज्ञान के साथ ही 10 वीं अथवा एसएसएलसी पास होना चाहिए.
फील्डमैन – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये उम्मीदवार का एसएसएलसी पास होना जरूरी है.
मैसेंजर - उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए तो आवेदन कर सकता है.
सैलरी –
जूनियर असिस्टेंट – इनकी सैलरी 19,500 से लेकर 62,000 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है.
स्टेनो टाइपिस्ट ग्रेड थ्री – इनकी सैलरी 65,500 रुपये तक होगी.
टाइपिस्ट – इनके लिये सैलरी निर्धारित की गयी है 19,500 से लेकर 62,000 रुपये प्रतिमाह तक.
फील्डमेन, मैसेंजर – इन पदों के लिये सैलरी है 15,700 से लेकर 50,000 रुपये प्रतिमाह तक. विस्तार से एवं ताजा जानकारी के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
HSCC Recruitment:एचएसएससी ने 754 विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई Sarkari Result LIVE Updates: रेलवे, पुलिस, बैंक, HSCC समेत कई विभागों में नौकरी पाने का मौकाEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI