CDMO मयूरभंज ने पैरामेडिकल स्टाफ के लिए 466 पदों पर मांगे आवेदन
सीडीएमओ, मयूरभंज ने रिक्रूटमेंट 2020 के तहत पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह भर्तियां कोविड -19 से निपटने के लिये हैं.
CDMO Mayurbhanj Recruitment 2020: सीडीएमओ, मयूरभंज जिले ने पैरामेडिकल स्टाफ के 466 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में इन पदों के लिये अप्लाई कर सकते हैं. यहां यह बताना भी आवश्यक है कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 अप्रैल 2020 है. जैसा कि आप देख सकते हैं, अंतिम तारीख आने में बहुत समय नहीं बचा है इसलिये अगर आप भी इच्छुक हों तो और देर न करें और जल्दी से जल्दी फॉर्म भर दें.
वैकेंसी विवरण –
सीडीएमओ, मयूरभंज जिले में पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर निकली वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है.
स्टाफ नर्स - 65 पद
लैब तकनीशियन - 28 पद
रेडियोग्राफर - 23 पद
फार्मासिस्ट - 26 पद
एमपीएचडब्ल्यू (महिला) - 165 पद
एमपीएचडब्ल्यू (पुरुष) - 159 पद
शैक्षिक योग्यता –
स्टाफ नर्स - राज्य के सरकारी कॉलेजों / किसी भी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से जीएनएन या बीएससी नर्सिंग उत्तीर्ण होने पर आवेदन कर सकते हैं. साथ ही कैंडिडेट के पास वैध ओडिशा नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रेशन नंबर भी होना चाहिये.
लैब टेक्निशियन, रेडियोग्राफर - राज्य के सरकारी कॉलेजों / किसी भी अन्य मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (डीएमएलटी) / मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी (डीएमआरटी) कोर्स पास किये कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं.
फार्मासिस्ट – किसी भी मान्यता प्राप्त और एआईसीटीई द्वारा अप्रूव्ड प्राइवेट कॉलेज अथवा सरकारी कॉलेज से डी फार्मा पास होने पर आवेदन कर सकते हैं.
एमपीएचडब्ल्यू (महिला) - स्वास्थ्य कार्यकर्ता महिला प्रशिक्षण पाठ्यक्रम और मिडवाइव्स बोर्ड उत्तीर्ण होने पर या आईएनसी द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी संस्थान से पास होने पर अप्लाई कर सकते हैं. साथ ही कैंडिडेट के पास वैध ओडिशा नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रेशन भी होना चाहिये.
एमपीएचडब्ल्यू (पुरुष) - किसी भी मान्यता प्राप्त और एआईसीटीई द्वारा अप्रूव्ड प्राइवेट कॉलेज अथवा सरकारी कॉलेज से डी फार्मा पास होने पर आवेदन कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक और पात्र उम्मीदवार सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 04 अप्रैल 2020 से पहले cdmombj@gmail.com पर अपना बायोडाटा भेजकर मयूरभंज जिला भर्ती 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है www.mayurbhanj.nic.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI