Central Agricultural University Recruitment 2023: नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय ने बम्पर पद पर भर्तियां करने का फैसला लिया है. भर्ती अभियान के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक साइट cau.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मई 2023 निर्धारित की गई है.


इस भर्ती अभियान के अनुसार संस्थान में 190 पद पर भर्ती की जाएगी. जिनमें प्रोफेसर से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर तक के पद शामिल हैं. इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार के पास सम्बंधित विषय में पीजी / पीएचडी डिग्री / यूजीसी / सीएसआईआर की नेट परीक्षा पास होना चाहिए.


उम्र सीमा


अधिसूचना के अनुसार भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 35 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इस अभियान के लिए अप्लाई करने वाले ओबीसी, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी गाइडलाइन के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.


कितनी मिलेगी सैलरी


इन पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 57,700 रुपये से लेकर 1,44,200 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.


ऐसे होगा चयन


शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क


इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क के रूप में अभ्यर्थियों को 1000 रुपये का शुल्क अदा करना होगा.


कैसे करें आवेदन


भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को भरकर उसकी हार्ड कॉपी और जरूरी दस्तावेजों को रजिस्ट्रार, केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, लम्फेलपट, इंफाल, मणिपुर-795004 के पते पर रजिस्टर्ड / स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.


यह भी पढ़ें- ​Sarkari Naukri: ग्रेजुएट युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने के शानदार अवसर, इस राज्य में होने जा रही भर्तियां




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI