CBI Manager Recruitment 2023 Registration Last Date: बैंक में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रोजगार पाने का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां मैनेजर के 1000 पद पर भर्ती निकली है जिन पर आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है. अब इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आपने अभी तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें. लास्ट डेट के बाद फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा. इन पद पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 15 जुलाई 2023. फॉर्म भरने के लिए केवल दो दिन का समय बाकी है.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – centralbankofindia.co.in. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 1000 पद पर कैंडिडेट्स का चयन होगा.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. इन वैकेंसी के लिए एग्जाम की पक्की डेट अभी नहीं आयी है पर इतनी जानकारी दी गई है कि भर्ती परीक्षा का आयोजन अगस्त 2023 महीने के दूसरे या तीसरे हफ्ते में किया जा सकता है. ये पद मेन स्ट्रीम ग्रेड स्केल II में मिडिल मैनेजमेंट मैनेजर के हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी डिस्प्लिन में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. हालांकि प्रिफरेंस उन कैंडिडेट्स को दी जाएगी जिनके पास कोई दूसरी हायर क्वालीफिकेशन भी होगी. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 31 मई के दिन 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


शुल्क कितना देना होगा


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क प्लस जीएसटी देना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 175 रुपये प्लस जीसएटी देना होगा.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.


यह भी पढ़ें: NHM MP में 12वीं पास के लिए निकली नौकरी, जल्द करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI