Central Bank Of India में मैनेजर पद पर निकली वैकेंसी, इस डायरेक्ट लिंक से फटाफट कर दें अप्लाई
Bank Jobs 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर पद पर भर्ती निकली है. इनके लिए आवेदन करने की योग्यता से लेकर अंतिम तारीख तक क्या है, जानिए जरूरी डिटेल.
Central Bank of India Recruitment 2023: बैंक मैं नौकरी करने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रोजगार का बढ़िया मौका लेकर आया है. यहां मैनेजर के अलग-अलग पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर दें. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है, जिसके लिए आपको बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 147 पद पर भर्ती होगी. इनमें से सीनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल IV में चीफ मैनेजर के पद, मिडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल III में सीनियर मैनेजर के पद, मीडिल मैनेजमेंट ग्रेड स्केल II में मैनेजर के पद, जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल I में असिस्टेंट मैनेजर के पद और मेनस्ट्रीम में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स के पद शामिल हैं.
इस वेबसाइट से इस तारीख के पहले करें अप्लाई
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकले पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – centralbankofindia.co.in. इन भर्तियों के लिए 15 मार्च 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
एप्लीकेशन फीस कितनी है
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में निकले इन पद पर आवेदन करने के लिए एससी, एससटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी है. जबकि जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन वैकेंसी के लिए कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, कोडिंग टेस्ट, इंटरव्यू या किसी और माध्यम से जो बैंक तय करता है, लिया जा सकता है. लेटेस्ट अपडेट और डिटेल में जानकारियां पाने के लिए समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर जाएं.
यह भी पढ़ें: SSC एमटीएस और हवलदार परीक्षा के स्कोर रिलीज होने की तारीख आगे बढ़ी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI