Central Bank of India Apprentice Recruitment 2023: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपरेंटिस के पद पर बंपर भर्ती निकाली है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से 5000 पद पर कैंडिडेट्स की नियुक्ति होगी. वे उम्मीदवार जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. इन पद पर आवेदन शुरू हो गए हैं. आवेदन कल यानी 20 मार्च से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 03 अप्रैल 2023 है. ग्रेजुएशन किए युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का ये बढ़िया मौका है.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है. जहां तक एज लिमिट की बात है तो इनके लिए 20 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


शुल्क कितना देना होगा


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के इन पद पर आवेदन करने के लिए पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स को 400 रुपये शुल्क देना होगा. एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 600 रुपये देने होंगे. बाकी सभी कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 800 रुपये देने होंगे.


सैलरी कितनी मिलेगी


इन पद के माध्यम से देशभर के बहुत से राज्यों में भर्ती होगी. किस ब्रांच में कैंडिडेट का सेलेक्शन होता है उसी के हिसाब से सैलरी मिलेगी. जैसे रूरल और सेमी-अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 10,000 रुपये है. अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 15,000 रुपये है. इसी प्रकार मेट्रो ब्रांच के लिए सैलरी 20,000 रुपये प्रति महीना है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अपरेंटिस पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए कैंडिडेट्स को सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – centralbankofindia.co.in.


इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी. इस बारे में ताजा अपडेट पाने के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.


यहां देखें नोटिस


यह भी पढ़ें: CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI