Central Bank of India SO Result 2020 declared: सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया (CBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पद के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. उम्मीदवार, जो 21 दिसंबर 2019 को सेंट्रल बैंक SO परीक्षा 2019 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन करके अपना रिलज्ट चेक कर सकते हैं.
Central Bank of India Result 2020 How to download-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया रिजल्ट 2020 ऐसे करें डाउनलोड
1. उम्मीदवारों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा
2. वहां मौजूद रिक्रूटमेंट लिंक पर जाकर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक देखें
3. उम्मीदवारों को पूरी तरह से एक नए वेबपेज पर भेज दिया जाएगा
4. उम्मीदवारों को अपना विवरण दर्ज करना होगा
5. पीडीएफ कॉपी में उपलब्ध रिजल्ट डाउनलोड करें
6. भविष्य के हार्ड कॉपी अपने पास रखें
इंटरव्यू की तारीखें अभी तक बैंक द्वारा जारी नहीं की गई हैं. लॉकडाउन अवधि समाप्त होने के बाद इंटरव्यू की तारीखों का ऐलान किया जाएगा. बैंक ने सभी शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को नियमित रूप से बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट रहने की सलाह दी है. साक्षात्कार प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के संयुक्त अंक जारी करेगा, जिसके आधार पर कुल अंक प्रदान किए जाएंगे.
अक्टूबर 2019 के महीने में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने एसओ (स्पेशलिस्ट ऑफिसर) पदों के लिए भर्ती अधिसूचना प्रकाशित की थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 74 एसओ पदों को भरा जाएगा. सेंट्रल बैंक SO ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2019 को शुरू हुए थी और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि नवंबर 2019 थी. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Sarkari Naukri LIVE Updates: इन सरकारी विभागों में चल रही हैं भर्तियां, जानें डिटेल्स
UKMSSB ऑर्डिनेरी ग्रेड मेडिकल ऑफिसर परीक्षा परिणाम 2020 घोषित, ऑनलाइन करें चेक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI