(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Central Bank Recruitment 2021: सेंट्रल बैंक में सैकड़ों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 17 दिसंबर, यहां जानें डिटेल
Central Bank SO Jobs 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के इन 115 पदों पर संबंधित फील्ड में डिग्री और डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Central Bank Jobs 2021: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) ने पिछले दिनों स्पेशलिस्ट ऑफिसर (Specialist Officer) के 115 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. आवेदन की अंतिम तारीख 17 दिसंबर है, जो नजदीक आ चुकी है. ऐसे में अगर आप आवेदन करने के इच्छुक है, तो जल्द से जल्द सेंट्रल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर दें. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 115 पदों के लिए यह भर्ती होनी है. इनमें सिक्योरिटी ऑफिसर, रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट क्रेडिट ऑफिसर, इकोनॉमिस्ट, डाटा साइंटिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर के पद शामिल हैं. कैटेगरी वाइज वैकेंसी देखने के लिए आपको भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करना होगा.
भर्ती की जरूरी तारीखों पर एक नज़र
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 17 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 17 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- 22 जनवरी 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- जनवरी 2022
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
स्पेशलिस्ट ऑफिसर के इन अलग-अलग पदों पर संबंधित स्ट्रीम में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर केवल वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास इस क्षेत्र में काम करने का 3 से 10 साल का अनुभव होगा. योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट https://centralbankofindia.co.in पर जाना होगा. वेबसाइट की रिक्रूटमेंट सेक्शन में जब आप जाएंगे तो आपको इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखकर उस में दिए गए स्टेप्स को अपनाएं और आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर दें.
यह भी पढ़ेंः ENG vs AUS: एशेज टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 147 रनों पर सिमटी, पैट कमिंस ने चटकाए 5 वकेट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI