CCL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (Central Coalfields Limited) में रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. यहां जूनियर डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर भर्तियां निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन रिक्तियों के लिए आवेदन करने की जरूरी योग्यता रखते हों, वे सीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन 16 नवंबर से शुरू हो गए हैं इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो बिना देर करें अप्लाई कर दें.


इस वेबसाइट से इस तारीख के पहले करें अप्लाई


सीसीएल के डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए सीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – centralcoalfields.in इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 06 दिसंबर 2022 है.


कौन कर सकता है अप्लाई


सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के डाटा एंट्री ऑपरेटर पद पर आवेदन करने की एक कंडीशन और है कि इनके लिए केवल परमानेंट इम्प्लॉई जिनके पास तीन साल का एक्सपीरियंस हो अप्लाई कर सकते हैं. इन भर्तियों के लिए ट्रेनी आवेदन के पात्र नहीं हैं. शैक्षिक योग्यता की बात करें तो कैंडिडेट का मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है.


कैसे होगा सेलेक्शन


सीसीएल के डेटा एंट्री ऑपरेटर पद पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. परीक्षा दो भागों में आयोजित होगी. डिटेल्स जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. लिखित परीक्षा 70 अंक की होगी और प्रोफिशियेंसी टेस्ट 30 अंकों का होगा. इसके साथ ही एप्टीट्यूड टेस्ट होगा जिसमें कम्प्यूटर एप्लीकेशन का टेस्ट किया जाएगा और टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट है कि नहीं ये देखा जाएगा.


अन्य जरूरी जानकारियां


इन भर्तियों के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इनके लिए एज लिमिट 18 से 60 साल तय की गई है. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. आवेदन भरने के बाद कैंडिडेट्स को इसकी कॉपी नीचे बताए पते पर भी भेजनी है. ऐसा करने के लिए सीसीएल का एड्रेस है - पर्सनल / एनईई विभाग, दरभंगा हाउस, रांची – 834029.


यह भी पढ़ें: JKPSC CCE मेन परीक्षा 2021 का रिजल्ट घोषित 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI