देश सेवा करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने रिक्रूटमेंट 2022 के अंतर्गत हेड कॉन्सटेबल के पदों पर भर्ती निकाली है. यह वैकेंसी स्पोर्ट्स कोटा के तहत निकाली गई है. जिन्होंने राज्य, नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर कोई गेम खेला हो या किसी टीम को लीड किया हो वह यहां आवेदन कर सकता है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 249 पद भरे जाएंगे. अगर आप भी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हों तो आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.


शैक्षिक योग्यता 
सीआईएसएफ के इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास की हो.

आयु सीमा
जहां तक बात आयु सीमा की है तो इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तय की गई है. ये भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


सैलरी डिटेल्स 
इन पदों पर चयन होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 25,500 से 81,100 रुपये तक सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही सामान्य भत्ते भी दिए जाएंगे. डिटेल देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.


आवेदन शुल्क 
वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. ये शुल्क सामान्य श्रेणी के लिए है. आरक्षित श्रेणी और एक्स-सर्विसमैन को आवेदन शुल्क नहीं देना है.


​आईएएस बनने के लिए डालें अखबार पढ़ने की आदत, इस तरीके को अपनाकर पा सकते हैं यूपीएससी ​परीक्षा ​में सफलता


​​SSC ने जारी किया एमटीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI