CPCB Recruitment 2020: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में कंसल्टेंट्स के 05 पदों के लिए पूर्णकालिक आधार पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती होना चाहता है वह अपने आवेदन इस प्रकार भेजे कि अंतिम तिथि तक बोर्ड में पहुंच जाये. आवेदन 7 अप्रैल 2020 के पूर्व पहुंचना चाहिए. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि ये सभी पद संविदा पर भरें जाएंगे.

रिक्तियों की कुल संख्या 05 पद

पात्रता मापदंड

पदों का विवरण एवं शैक्षिक योग्यतायें:

  • कंसल्टेंट्स- (02) पद : गणित / पर्यावरण विज्ञान / पर्यावरण प्रबंधन में मास्टर डिग्री या इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री-

  • कंसल्टेंट्स (01) पद : बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री.

  • कंसल्टेंट्स (01) पद : अर्थशास्त्र में मास्टर डिग्री.

  • कंसल्टेंट्स (01) पद : पत्रकारिता में मास्टर डिग्री.


आयु सीमा: इन पदों के लिए आवेदकों की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

मानदेय: अभ्यर्थियों को मानदेय उनके शैक्षिक योग्यता और अनुभवों के आधार देय होगा.

चयन प्रक्रिया:  चयन योग्यता / अनुभव और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन कैसे करें?

आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरकर सभी आवश्यक संलग्नकों के साथ निम्नलिखित पते भेज सकते हैं. आवेदन फॉर्म पहुँचने का की अंतिम तिथि 7 अप्रैल 2020 है.

आवेदन फॉर्म भेजने का पता

सेवा में,

सदस्य सचिव, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड,

परिवेश भवन, पूर्वी अर्जुन नगर,

दिल्ली-110032

नियुक्ति का स्थान: योग्य उम्मीदवारों को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड या पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिल्ली में नियुक्त किया जायेगा. विशिष्ट मामलों और स्थिति के आधार पर, कंसल्टेंट्स को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों / प्रदूषण नियंत्रण समितियों / पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय / सीपीसीबी के क्षेत्रीय कार्यालय के साथ अटैच किया जा सकता है.

ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 

आवेदन फ़ॉर्मेट के लिए क्लिक करें

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI