Central Railway Recruitment 2020: सेंट्रल रेलवे ने स्टाफ नर्स, हेल्थ इंस्पेक्टर, फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउस कीपिंग असिस्टेंट आदि पदों पर 179 वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में समय रहते आवेदन कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि पैरामेडिकल के ये पद समूह सी कैटेगरी के अंतर्गत निकले हैं. देश में चल रहे लॉकडाउन को देखते हुये इन पदों पर चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा. ये साक्षात्कार भी व्हॉट्सअप कांफ्रेंस कॉल के माध्यम से होंगे. इनके लिये तारीख तय की गयी है 09 अप्रैल 2020. उम्मीदवारों को इन पदों के लिये आवेदन 06 अप्रैल 2020तक कर देने हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें –
बताये गये ईमेल पर एप्लीकेशन भेजने की तारीख - 06 अप्रैल 2020
चुने कैंडिडेट्स की रिकॉर्डेड व्हाट्सअप कांफ्रेंस कॉल के माध्यम से साक्षात्कार की तारीख - 09 अप्रैल 2020.
वैकेंसी विवरण –
स्टाफ नर्स - 44 पद
स्वास्थ्य निरीक्षक - 3 पद
फार्मासिस्ट - 5 पद
हॉस्पिटल अटेंडेंट - 52 पद
हाउस कीपिंग असिस्टेंट (सफाईवाला) - 68 पद
शैक्षिक योग्यता –
स्टाफ नर्स – वे कैंडिडेट जिनके पास बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो या वे जिनके पास जनरल नर्सिंग और मिडवाइफ का सर्टीफिकेट हो, वे आवेदन कर सकते हैं. पर ध्यान रहे कि यह डिग्री स्कूल ऑफ नर्सिंग या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान की होनी चाहिये और कोर्स कम से कम तीन साल की अवधि का हो, तभी आवेदन के पात्र हैं.
हेल्थ इंस्पेक्टर – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये कैंडिडेट का बीएससी पास होना जरूरी है. साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने केमिस्ट्री इन तीन वर्षों में मुख्य अथवा वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ी हो. इसके साथ ही आखिरी आवश्यकता है कि उम्मीदवार ने हेल्थ और सेनिटरी इंस्पेक्टर का एक साल का डिप्लोमा भी किया हो.
फार्मासिस्ट – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि कैंडिडेट ने 10 + 2 साइंस विषय से किया हो. साथ ही उसके पास दो साल का डिप्लोमा इन फार्मेसी भी होना चाहिये. इसके साथ ही अंतिम शर्त है कि कैंडिडेट का स्टेट फार्मेसी काउंसिल अथवा फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन भी हो.
हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउस कीपिंग असिस्टेंट (सफाईवाला) - इस पद के लिये दसवीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा –
सेंट्रल रेलवे के इन पदों के लिये आयु सीमा इस प्रकार है.
स्टाफ नर्स - 20 से 40 वर्ष
स्वास्थ्य निरीक्षक - 18 से 33 वर्ष
फार्मासिस्ट - 20 से 35 वर्ष
हॉस्पिटल अटेंडेंट, हाउस कीपिंग असिस्टेंट (सफाईवाला) - 18 से 30 वर्ष
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार इस ईमेल आईडी पर अपना एप्लीकेशन फॉर्म, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजें - srdpo@bb.railnet.gov.in. 6 अप्रैल 2020 या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. किसी भी संबंध में विस्तार से जानकारी के लिये सेंट्रल रेलवे की वेबसाइट देख सकते हैं, जिसका पता है www.cr.indianrailways.gov.in.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI