शायद ही कोई हो जो रेलवे में नौकरी न करना चाहता हो. अगर आपकी भी ख्वाहिश रेलवे में नौकरी करने की है तो आपके लिए सुनहरा मौका है. सेंट्रल रेलवे ने नौकरी निकाली है. दरअसल सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र के विभिन्न क्लस्टरों में अप्रेंटिस के पदों पर वेकैंसी निकाली है.नौकरी 2532 पदों पर निकाली गई है.


अगर आप इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो rrccr.com पर जाकर कर सकते हैं.


किन बातों का रखना होगा ध्यान


आप हर हाल में आवेदन करने से पहले सभी नियमों को पढें. आवेदन पत्र में अगर किसी भी तरह की कमी हुई तो उसे खारिज कर दिया जाएगा.


कौन कर सकता है आवेदन


आवेदन करने के लिए पहली शर्त आवेदनकर्ता के 10वीं में 55 फीसदी नंबर जरूर हो. इसके साथ ही उसके पास आईटीआई का डिप्लोमा होना ही चाहिए.


आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 31 जनवरी 2021 तक 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि ST SC को आयु में पांच साल की छूट है. वहीं OBC को तीन साल और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 10 साल तक की छूट दी गई है.


बता दें कि नौकरी मुबंई क्लस्टर, भुसावल क्लस्टर, नागपुर क्लस्टर, कल्याण क्लस्टर और सोलापुर क्लस्टर के लिए निकाली गई है.