RRC CR Sports Quota Recruitment 2024: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने की इच्छा है और बेहतरीन खिलाड़ी हैं तो ये मौका आपके लिए परफेक्ट है. रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, मुंबई ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत कई पद पर भर्ती निकाली हैं. इनके लिए आवेदन आज यानी 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से शुरू होंगे. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. ये पद ग्रुप सी और डी के हैं.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 62 पदों पर कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इनमें से 21 पद ग्रुप सी के हैं और 41 पद ग्रुप डी के हैं. लेवल 5/4 के 5 पद हैं, लेवल 3/2 के 16 पद हैं और लेवल 1 के 41 पद हैं.


वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, रेसलिंग, टेबल टेनिस, एथलीट्स आपने कोई भी गेम खेला हो और एक स्तर तक पहुंचे हों तो इन वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं.


शैक्षिक योग्यता क्या है


इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. जैसे लेवल 5/4 के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किए उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. लेवल 3/2 के लिए 12वीं पास या आईटीआई पास या 10वीं पास प्लस अपरेंटिस किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसी तरह लेवल 1 पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स आवेदन के पात्र हैं. एज लिमिट 18 से 25 साल तय की गई है.


ये रही वेबसाइट


इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको आरआरसीसीआर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rrccr.com. यहां से आप न केवल अप्लाई कर सकते हैं बल्कि इन पदों के बारे में डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं. आगे के अपडेट भी यहीं से पता किए जा सकते हैं.


क्या है लास्ट डेट


इन पदों पर आवेदन आज यानी 22 जुलाई 2024 दिन सोमवार से शुरू हो गए हैं और अप्लाई करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2024 है. इस तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर दें.


शुल्क कितना लगेगा


रेलवे की इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीएच और महिला कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 250 रुपये देने होंगे.


सेलेक्शन कैसे होगा


सेलेक्शन तीन चरण में होगा. सबसे पहले कैंडिडेट्स को ट्रायल के लिए बुलाया जाएगा. जो फिट साबित होंगे वही आगे की प्रक्रिया के लिए जाएंगे. दूसरे स्टेज में गेम स्किल, फिजिकल फिटनेस और कोच ऑब्जर्वेशन होगा. तीसरे चरम में एजुकेशनल क्वालीफिकेशन देखी जाएगी. पहला चरण 50 नंबर का, दूसरा 40 नंबर का और तीसरा 10 नंबर का होगा.


सैलरी कितनी है


लेवल 5/4 के लिए ग्रेड पे 2800/2400 है. लेवल 3/2 के लिए ग्रेड पे 2000/1900 है. लेवल 1 के लिए ग्रेड पे 1800 है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: कॉमर्स की पढ़ाई के लिए बेस्ट माने जाते हैं ये कॉलेज, सेलेक्शन हुआ तो बढ़िया नौकरी पक्की 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI