Central Railway Teacher Recruitment 2022: अगर आप रेलवे में शिक्षक की नौकरी करना चाहते हैं, तो ये खबर आपके काम की है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने शिक्षक के पद पर वैकेंसी निकाली है. इसके लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो उम्मीदवार रेलवे (Railway) में शिक्षक के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, वे 4 अक्टूबर 2022 को वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल सकते हैं. इस भर्ती अभियान के द्वारा रेलवे में 22 पद को भरा जाएगा.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा पीजीटी के 6 पद, टीजीटी के 8 पद और पीआरटी के 9 पद भरे जाएंगे.


आवश्यक शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती अभियान के जरिए कई अलग-अलग विषयों के शिक्षकों (Teachers) के पद पर भर्ती की जाएगी. इसलिए पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है. जिसकी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं.


उम्र सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


पारिश्रमिक
पीजीटी पद पर चयनित उम्मीदवारों को 27,500 रुपये मासिक आधार पर भुगतान किया जाएगा. वहीं, टीजीटी पद पर 26,250 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा. जबकि पीआरटी पद पर चयनित उम्मीदवारों को 21,250 रुपये माह के आधार पर वेतन मिलेगा.


ये है महत्वपूर्ण जानकारी
ये भर्ती भुसावल मंडल में रेलवे स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) के लिए निकाली गई है. उम्मीदवारों का चयन कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर होगा.


कहां होगा इंटरव्यू
नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार 04 अक्टूबर को भुसावल में स्थित डीआरएम ऑफिस में आयोजित इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इंटरव्यू के समय उम्मीदवार को आवश्यक दस्तावेजों जैसे- डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक्सपीरिएंस सर्टिफिकेट, मार्कशीट की ओरिजनल कॉपी के साथ एक-एक फोटो कॉपी भी लेकर पहुंचना होगा.  


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


​​IOCL Recruitment 2022: IOCL में निकली इंजीनियरिंग असिस्टेंट सहित कई पर वैकेंसी, ये करें अप्लाई


​​Niti Aayog Recruitment 2022: नीति आयोग में निकली 28 पद पर वैकेंसी, मिलेगी लाखों में सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI