Central Sanskrit University Recruitment 2022: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद शानदार खबर है. सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी ने कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://sanskrit.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 07 नवंबर 2022 तय की गई है.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए एलडीसी, एमटीएस के कुल 71 पद पर भर्ती की जाएगी.


जरूरी शैक्षिक योग्यता
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदानुसार मैट्रिक / ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रेजुएशन / बीई / बीटेक / एमसीए / कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट टाइपिंग स्पीड एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए.


उम्र सीमा
नोटिफिकेशन के मुताबिक अधिकतम आयु पदानुसार 30/35/40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु-सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.


ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा / स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों का सत्यापन कराना भी अनिवार्य होगा. चयनित अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय जांच के लिए बुलाया जाएगा.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 हजार रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भुगतान शुल्क में कुछ फीसदी की छूट दी जाएगी. उम्मीदवारों आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं.


ऐसे करें अप्लाई
भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सेंट्रल संस्कृत यूनिवर्सिटी sanskrit.nic.in पर जाकर अंतिम तारीख 07 नवंबर 2022 तक आवेदन कर लें. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.  


यह भी पढ़े-
​​Bihar Jobs 2022: बिहार सिविल कोर्ट में निकली हजारों पद पर भर्ती, 10 वीं पास भी करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI