इस यूनिवर्सिटी में निकली नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती, फटाफट कर लें अप्लाई
Jobs: सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू ने विभिन्न पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर लें.
Central University Jammu Recruitment 2023: सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू की ओर से एक भर्ती अधिसूचना जारी की गई है. जिसके अनुसार संस्थान में नॉन-टीचिंग के पद पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक साइट cujammu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर 2023 है.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 27 रिक्ति पद को भरेगा. जिनमें अनुभाग अधिकारी के 7 पद, निजी सचिव के 7 पद, निजी सहायक के 6 पद, अपर डिविजन क्लर्क के 4 पद, एमटीएस के 1 पद, चपरासी के 1 पद और पुस्तकालय परिचारक का 1 पद भरा जाएगा.
उम्र सीमा
भर्ती अभियान के तहत सेक्शन ऑफिसर, प्राइवेट सेक्रेटरी पद और अपर डिवीजन क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 40 साल रखी गई है. जबकि पर्सनल असिस्टेंट, मल्टी टास्किंग स्टाफ, ऑफिस अटेंडेंट/चपरासी और लाइब्रेरी अटेंडेंट के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल निर्धारित की गई है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती के लिए आवेदन करने वाले जनरल/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणियों और जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के नियमित कर्मचारियों को आवेदन शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cujammu.ac.in पर जाएं. इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर सम्बंधित भर्ती लिंक पर क्लिक कर आवेदन पत्र भरें और शुल्क का भुगतान करें. फिर उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें और आवेदन पत्र और सभी जरूरी दस्तावेजों का प्रिंट निकाल लें. अब उम्मीदवार इन्हें रजिस्ट्रार, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जम्मू, राह्या-सुचानी (बगला), जिला सांबा, जम्मू और कश्मीर, 181143 के पते पर भेज दें. ज्यादा जानकारी पाने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं.
डायरेक्ट लिंक के जरिए आवेदन करें
यह भी पढ़ें- बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस बैंक में निकली है 100 से ज्यादा पदों पर भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI