Central University of Gujarat Recruitment 2020: CUG केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, निजी सचिव, व्यक्तिगत सहायक, प्रोफेशनल असिस्टेंट (पुस्तकालय), सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, हिंदी अनुवादक, सुरक्षा अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित करता है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 27 फरवरी 2020, शाम 5.30 बजे तक है.


रिक्तियों की कुल संख्या  - 22 पद


पदों का विवरण




  • अनुभाग अधिकारी: 03 पद

  • असिस्टेंट: 04 पद

  • निजी सचिव: 04 पद

  • व्यक्तिगत सहायक: 03 पद

  • प्रोफेशनल असिस्टेंट (पुस्तकालय): 01 पद

  • सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट (प्रयोगशाला): 01 पद

  • सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट (कंप्यूटर): 01 पद

  • असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल): 01 पद

  • जूनियर इंजीनियर (सिविल): 01 पद

  • जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल): 01 पद

  • हिंदी अनुवादक: 01 पद

  • सुरक्षा अधिकारी: 01 पद


महत्वपूर्ण तिथियाँ




  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि - 27/01/2020

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 27/02/2020 अपराह्न 5:30 बजे तक

  • ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॉपी सभी स्वहस्ताक्षरित संलग्नकों के साथ प्राप्त करने की अंतिम तिथि - 09/03/2020 को शाम 5:30 बजे तक


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :




  1. अनुभाग अधिकारी के लिए : स्नातक + 3 वर्ष का अनुभव + कम्यूटर ज्ञान

  2. असिस्टेंट के लिए : स्नातक + यूडीसी के पद पर काम करने 3 वर्ष का अनुभव + कम्यूटर ज्ञान

  3. निजी सचिव के लिए: स्नातक + 3 वर्ष का कार्यानुभव + हिंदी और अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी तथा टाइपिंग

  4. व्यक्तिगत सहायक के लिए: स्नातक + 2 वर्ष का कार्यानुभव + हिंदी और अंग्रेजी में स्टेनोग्राफी तथा टाइपिंग

  5. प्रोफेशनल असिस्टेंट (पुस्तकालय) के लिए: लाइब्रेरी साइंस में मास्टर डिग्री +1 वर्ष का कार्यानुभव + कम्यूटर ज्ञान

  6. सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट (प्रयोगशाला) के लिए: रासायनिक विज्ञान / जीवन विज्ञान / पर्यावरण विज्ञान / भौतिक विज्ञान / इंस्ट्रूमेंटेशन में प्रथम श्रेणी में एम.एससी या रसायन विज्ञान / जीवन विज्ञान / इंस्ट्रूमेंटेशन में प्रथम श्रेणी बी.एससी. तथा इसके साथ प्रयोगशाला में परिष्कृत वैज्ञानिक उपकरणों के काम करने और रखरखाव में न्यूनतम पांच वर्षों का अनुभव

  7. सीनियर टेक्नीकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) के लिए: कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी / सूचना प्रौद्योगिकी में बीई / बीटेक या कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस/ एमसीए

  8. असिस्टेंट इंजीनियर (सिविल) के लिए: सिविल इंजीनियरिंग में बीई + 3 वर्ष का अनुभव

  9. जूनियर इंजीनियर (सिविल/ इलेक्ट्रिकल) के लिए: सिविल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई या  सिविल / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में  डिप्लोमा +3 वर्ष का अनुभव

  10. हिंदी अनुवादक के लिए: हिंदी के साथ अंग्रेजी अनिवार्य विषय के साथ में मास्टर डिग्री + अनुवाद में डिप्लोमा / सर्टीफिकेट कोर्स

  11. सुरक्षा अधिकारी के लिए: स्नातक + 5 वर्ष का अनुभव + ड्राइविंग लाइसेंस


आयु सीमा: सभी पदों के लिए अधिकतम उम्र 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.


आवेदन कैसे करें?


अभ्यर्थी ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद इसका प्रिंटआउट लें, तथा उसके साथ समस्त प्रमाणपत्रों, अंकपत्रों और अन्य जरूरी दस्तावेजों की स्व हस्ताक्षरित फोटो कापी संलग्न करके निम्नलिखित पते पर भेजें. इसके पहुँचने की अंतिम तिथि-09/03/2020 को शाम 5:30 बजे तक है.


आवेदन भेजने का पता


सेवा में


भर्ती सेल


केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात


सेक्टर -29


गांधीनगर


पिन - 382030


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें


ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें  


आधिकारिक अधिसूचना  


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI