हरियाणाः Central University Of Hariyana Recruitment 2020: सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा, सीयूएच ने प्रोफेसर, असोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि आने ही वाली है, इसलिये इच्छुक उम्मीदवार विलंब न करें. आवेदन करने की अंतिम तिथि है 30 जनवरी 2020. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं. इसके लिये वेबसाइट का पता है- www.cuh.ac.in
वैकेंसी विवरण –
हरियाणा केंद्रीय विश्विद्यालय में निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.
प्रोफेसर – 12 पद
असोसिएट प्रोफेसर – 09 पद
असिस्टेंट प्रोफेसर - 02 पद
न्यूनतम योग्यता –
इन पदों के लिए योग्यता और अनुभव आदि यूजीसी के नियमों के अनुसार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों और अन्य शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम योग्यता पर आधारित हैं. विवरण जांचने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की वेबसाइट पर जा सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों के लिये जरूरी है कि उन्होंने डॉक्टरेट के साथ पीएच.डी. डिग्री भी हासिल की हो. ये डिग्री भी यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ली गयी हो, ये आवश्यक है.
ऐसे करें आवेदन –
सबसे पहले उम्मीदवार सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जायें. वहां हरियाणा सीयूएच भर्ती 2020 के नाम से जो लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें. सभी जरूरी जानकारियां सही और सटीक भर दें. इसके बाद फीस जमा करें और ठीक से सभी कुछ चेक करने के बाद सबमिट बटन दबा दें. ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट लेना न भूलें. सेल्फ अटेस्टेड डाक्यूमेंट्स के साथ ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी 06 फरवरी 2020 तक विश्वविद्यालय कार्यालय में नीचे दिये पते पर भेज दें. याद रहे अप्लीकेशन स्पीड पोस्ट द्वारा या रजिस्टर्ड पोस्ट द्वारा ही भेजें. क्योंकि अप्लीकेशन पहुंचने में अगर किसी प्रकार का कोई विलंब होता है तो यूनिवर्सिटी उसकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेगी. साथ ही विलंब से पहुंचे आवेदन निरस्त भी कर दिये जायेंगे. अप्लीकेशन भेजने का पता है - सहायक रजिस्ट्रार, शाखा ब्रांच (रिक्रूटमेंट) सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ़ हरियाणा, महेंद्र गढ़, हरियाणा- 123031
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI