(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CG Vyapam Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में 168 मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक पदों के लिए आवेदन शुरू, पढ़ें अहम बातें
CG Vyapam Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ मंडी समितियों में मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के कुल 168 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, उम्मीदवार सीजी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
CG Vyapam Recruitment 2021: कृषि उपज छत्तीसगढ़ मंडी समितियों में मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक के कुल 168 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गए हैं. सीजी व्यापम मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक भर्ती 2021 से संबंधित नोटिफिकेशन छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड रायपुर की और छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CG Vyapam) जारी किया है. जो कैंडिडेट्स छत्तीसगढ़ मंडी समिति में सरकारी नौकरी के मौकों को इंतजार कर रहे है उनके लिए यह बड़ी खबर है. इच्छुक उम्मीदवार इस अवसर का लाभ उठाते हुए तुरंत अप्लाई करें. योग्य अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर अपने ऑनलाइन आवेदन 4 अप्रैल 2021 तक कर सकते हैं.
कुल वैकेंसी: 168 पद
पदों का विवरण
- मंडी निरीक्षक – 22 पद
- उप निरीक्षक- 146 पद
मंडी निरीक्षक और उप निरीक्षक भर्ती के लिए – महत्वपूर्ण तारीखें
- ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तारीख: 18 मार्च 2021
- ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 4 अप्रैल 2021
- आवेदन में करेक्शन करने की तारीख: 5 अप्रैल से 9 अप्रैल 2021 तक
- परीक्षा की तारीख: 29 अप्रैल 2021
शैक्षिक योग्यता: इन दोनों पदों के लिए कैंडिडेट्स किसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास की हो. अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना चाहिए.
आयु सीमा 1 जनवरी 2021: कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 35 वर्ष निर्धारित है. आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.
चयन प्रक्रिया: मंडी निरीक्षक और उपनिरीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारो का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन एव मेडिकल टेस्ट होगा. चयन हेतु लिखित परीक्षा 29 अप्रैल 2021 को परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए 19 अप्रैल को ए़डमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. लिखित परीक्षा प्रदेश के आठ जिलों में आयोजित की जायेगी. परीक्षा सुबह 9.00 बजे से 12.15 मिनट तक होगी.
छत्तीगसगढ़ मंडी निरीक्षक एवं उप निरीक्षक भर्ती 2021 नोटिफिकेशन – डायरेक्ट लिंक
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI