CGHS Kolkata Pharmacist Nursing Officer Recruitment 2020: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम कोलकाता (CGHS Kolkata) फार्मासिस्ट & नर्सिंग ऑफिसर के 9 पदों पर भर्ती के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित करता है. जो अभ्यर्थी सीजीएचएस कोलकाता के तहत फार्मासिस्ट / नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर नियुक्त होना चाहते हैं और वांछित योग्यता रखते हैं तो वे भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए निर्धारित फ़ॉर्मेट में अपने आवेदन फॉर्म भेज सकते हैं.  आवेदन फॉर्म पहुँचने की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2020 निर्धारित है.


रिक्तियों की कुल संख्या -09


पदों का विवरण




  • फार्मासिस्ट एंट्री ग्रेड एलोपैथी -07

  • नर्सिंग ऑफिसर -02


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता :


फार्मासिस्ट एंट्री ग्रेड (एलोपैथी) के लिए उम्मीदवार किसी मान्यताप्राप्त बोर्ड / यूनिवर्सिटी से भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान विषय के साथ कक्षा 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण हो. + फार्मेसी में डिप्लोमा + फार्मासिस्ट के रूप में 2 वर्ष का कार्यानुभव या फार्मेसी में बैचलर डिग्री (बी फार्मा).


नर्सिंग ऑफिसर के लिए




  1. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से बीएससी (Hnos) नर्सिंग या बीएससी इन नर्सिंग रेगुलर कोर्स या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग.

  2. स्टेट नर्सिंग काउंसिल में नर्स / नर्स & मिड वाइफ के रूप में रजिस्टर्ड.

  3. 50 बीएड वाले हॉस्पिटल में एक वर्ष का अनुभव.



आयु सीमा: 4 फरवरी 2020 को


फार्मासिस्ट एंट्री ग्रेड (एलोपैथी) के लिए -  आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. सरकारी कर्मचारी सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी/एसटी से सम्बंधित अभ्यर्थी के लिए 45 वर्ष निर्धारित है.


नर्सिंग ऑफिसर के लिए  आवेदक की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. सरकारी कर्मचारी सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी/एसटी से सम्बंधित अभ्यर्थी के लिए 45 वर्ष निर्धारित है.


वेतनमान :




  • फार्मासिस्ट एंट्री ग्रेड (एलोपैथी) के लिएलेवल 5- र. 29200 से 92300/-

  • नर्सिंग ऑफिसर के लिए लेवल 7 -र. 44900 से 142400/-


चयन प्रक्रिया:  इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायगा.


आवेदन कैसे करें? उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म को भरकर उसमें यथा स्थान प्रमाणित फोटो को चिपकाएँ तथा आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रमाणित फोटोकापी भी संलग्न करें.  




  1. सभी कक्षाओं की अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र

  2. जाति प्रमाण पत्र

  3. अनुभव प्रमाणपत्र


आवेदन पत्र भेजने का पता


सेवा में,


अतिरिक्त निदेशक


सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम कोलकाता


ग्राउंड फ्लोर , कोलकाता


पश्चिम बंगाल -700069


आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें


आवेदन हेतु क्लिक करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI