(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sarkari Naukri: CGHS में निकली भर्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज, फटाफट करें अप्लाई
CGHS Bharti 2022: सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत कई पद पर भर्ती निकली है. इनके लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आज यानी 25 नवंबर 2022 है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई.
CGHS Recruitment 2022: हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरी पाने का बढ़िया अवसर सामने आया है. सीजीएचएस (CGHS) ने कुछ समय पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अंतर्गत कई पद पर भर्ती निकाली थी. इन पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर आप अभी तक किसी वजह से अप्लाई न कर पाए हों तो तुरंत आवेदन कर दें. सीजीएचएस की इन भर्तियों (CGHS Recruitment 2022) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज यानी 25 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार है.
वैकेंसी विवरण
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 98 पद पर भर्ती की जाएगी. इनका डिटेल इस प्रकार है.
मल्टी टास्किंग स्टाफ – 43 पद
फार्मासिस्ट – 24 पद
नर्सिंग ऑफिसर – 3 पद
लोअर डिवीजन क्लर्क - 28 पद
ऑनलाइन करें अप्लाई
सीजीएचएस के ये पद कांट्रैक्ट के आधार पर भरे जाएंगे. इनके लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए आपको सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – cghs.gov.in
कौन कर सकता है अप्लाई
केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना के इन पद पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग है. हालांकि मोटे तौर पर इन पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं और बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. ये क्लास साइंस विषयों के साथ पास की गई हो ये भी जरूरी है. नर्सिंग ऑफिसर पद पर जीएनएम डिप्लोमा या नर्सिंग बीएससी की डिग्री लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
नोटिस देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
इस भर्ती के लिए भी कर सकते हैं अप्लाई
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड में अपरेंटिस के पद पर भर्तियां निकली हैं. इन रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 नवंबर 2022 से शुरू हो चुकी है. इनकी खास बात ये है कि इनके लिए दसवीं पास कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
एचसीएल के ट्रेड अपरेंटिस के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए एचसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – hindustancopper.com एचसीएल की इस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से कुल 290 पद भरे जाएंगे. इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 12 दिसंबर 2022 है.
यह भी पढ़ें: UPSC सिविल सर्विस परीक्षा को लेकर जारी हुआ ये जरूरी नोटिस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI