CGMFPFED Recruitment 2020: छत्तीसगढ़ स्टेट माइनर फॉरेस्ट प्रोड्यूस (ट्रेडिंग एंड डेवलपमेंट) कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने डेटा एंट्री ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट, मैनेजर, सीनियर एग्जीक्यूटिव, जूनियर एग्जीक्यूटिव, मैनेजर हनी प्रॉसेसिंग सेंटर आदि विभिन्न 30 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 मई 2020 है. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुये हैं, आवेदन आरंभ होंगे 01 मई 2020 से.


वैकेंसी विवरण –


सीजीएमएफपीएफईडी में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.


डेटा एंट्री ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट – 05 पद


मैनेजर (एकाउंट्स) – 01 पद


सीनियर एग्जीक्यूटिव – 09 पद


जूनियर एग्जीक्यूटिव – 11 पद


मैनेजर हनी प्रॉसेसिंग सेंटर – 04 पद


शैक्षिक योग्यता –


सीजीएमएफपीएफईडी में निकली इन वैकेंसीज़ के लिये शैक्षिक योग्यता इस प्रकार है.


डेटा एंट्री ऑपरेटर कम ऑफिस असिस्टेंट – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ ही कम से कम एक साल का डेटा एंट्री का सर्टिफिकेट कोर्स कैंडिडेट के पास होना चाहिये.


सीनियर एग्जीक्यूटिव – इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ एमएससी/बीटेक/बीई पास किया हो.


जूनियर एग्जीक्यूटिव - इस पद के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित क्षेत्र में बीबीए/बीएससी पास किया हो.


मैनेजर (एकाउंट्स) – इस पद क लिये अप्लाई करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने सीए किया हो साथ ही उसके पास कम से कम एक साल काम करने का अनुभव भी हो.


मैनेजर हनी प्रॉसेसिंग सेंटर -  इस पद के लिये अप्लाई करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग या फूड प्रॉसेसिंग में डिप्लोमा या इसके समकक्ष किया हो या मैकेनिकल में बीटेक किया हो तब आवेदन कर सकते हैं.


इन पदों के लिये अगर आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा 21 से 35 वर्ष रखी गयी है. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी के लिये नीचे दी वेबासाइट देख सकते हैं – www.cgmfpfed.org.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI