CGPSC AE Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेस के तहत 83 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. असिस्टेंट इंजीनियर के इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएगी. संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2021 को प्रस्तावित है. चलिए इस भर्ती के बारे में विस्तार से जान लेते हैं.


किस ट्रेड के कितने पद
असिस्टेंट इंजीनियर के कुल पदों की संख्या 83 है. इनमें सिविल ट्रेड के 80 और इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल के 3 पद शामिल हैं. अगर आपके पास इनमें से किसी ट्रेड से डिग्री है तो आप आवेदन कर सकेंगे. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तारीखें 
एई (AE) के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 17 अगस्त 2021 है. आवेदन की अंतिम तारीख 15 सितंबर 2021 है. आवेदन फॉर्म में 21 से 25 सितंबर तक करेक्शन किए जा सकेंगे. कमीशन ने इस भर्ती की परीक्षा 26 नवंबर 2021 को आयोजित कराने का फैसला किया है. 


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
संबंधित ट्रेड में बीई या बीटेक की डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. उम्र सीमा की बात करें तो छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष है. इसके अलावा अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वर्ष 21 और अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है. रिजर्व कैटेगरी को मिलने वाली छूट के बारे में ज्यादा जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी. 


इतना है आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. इसके अलावा अन्य सभी रिजर्व कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपये निर्धारित की गई है. एप्लीकेशन फीस ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में जमा की जा सकती है. 


ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का एडवर्टाइजमेंट और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. आवेदन करने से पहले सभी उम्मीदवार एडवर्टाइजमेंट को अच्छी तरह पढ़ लें, ताकि आवेदन फॉर्म में कोई गलती ना हो. 


यह भी पढ़ेंः IDBI Bank Executive Recruitment 2021: आईडीबीआई बैंक में सैकड़ों पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI