Chhatisgarh Public Service Commission Recruitment 2020: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन, रायपुर ने मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें.
इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 08 मई 2020. आवेदन 09 अप्रैल 2020 से कर सकते हैं. कैंडिडेट यह भी ध्यान रखें कि इन पदों के लिये केवल ऑनलाइन ही अप्लाई किया जा सकता है. विस्तार से जानकारी के लिये सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये ऑफिशियल वेबसाइट का एड्रेस है www.psc.cg.gov.in.
जरूरी तारीखें –
सीजीपीएससी मेडिकल ऑफिसर पदों के लिये आवेदन आरंभ होने की तारीख – 09 अप्रैल 2020
सीजीपीएससी मेडिकल ऑफिसर पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख – 08 मई 2020
ऑनलाइन एप्लीकेशन में करेक्शन करने की तारीख – 11 मई 2020
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस या इसके समकक्ष पास किया हो. ऐसा होने पर आवेदन करने के पात्र हैं.
अब आते हैं आयु सीमा पर. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के मेडिकल ऑफिसर पदों के लिये अप्लाई करने के लिये आयु सीमा है 32 से 40 वर्ष. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. अगर सैलरी की बात की जाये तो चयनित होने पर सैलरी 15,600 से 39,100 रुपये प्रतिमाह तक हो सकती है.
कैसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार सीजीपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए ऑनलाइन मोड से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो 9 अप्रैल 2020 को एक्टिव हो जाएगी और उम्मीदवार 8 मई 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिये उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा.
आवेदन शुल्क की जहां तक बात है तो सामान्य श्रेणी को आवेदन के लिये 400 रुपये और एससी, एसटी, ओबीसी को 300 रुपये देने होंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI