CGPSC Assistant District Public Prosecution Officer Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर (ADPPO) के पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एलएलबी (LLB) की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) कर सकते हैं. इन 67 पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन कमीशन द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 8 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 7 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 7 अक्टूबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने की तारीख- 8 से 12 अक्टूबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- 14 फरवरी 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- फरवरी 2022


शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट पब्लिक प्रॉसीक्यूशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एलएलबी या बीएएलएलबी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. जो आवेदक छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं उनको उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. आसान भाषा में कहें तो छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आवेदन की अधिकतम उम्र 40 वर्ष है. 


एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये है. एससी, एसटी और ओबीसी के लिए यह फीस 300 रुपये निर्धारित की गई है. एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से सबमिट की जा सकती है. 


जान लें आवेदन का तरीका
सबसे पहले योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाएं. इसके बाद उन्हें रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाना होगा, जहां उन्हें एडीपीपीओ भर्ती के लिए आवेदन करने का लिंक मिल जाएगा. इसके अलावा उन्हें यहां नोटिफिकेशन भी मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें. इसमें आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज और भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ेंः Indian Navy Recruitment 2021: इंडियन नेवी में शार्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के तमाम पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल


RSMSSB Recruitment 2021: राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने ग्रेजुएट युवाओं के लिए निकालीं भर्तियां, ऐसे भरें आवेदन फॉर्म



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI