CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर के सैकड़ों पदों पर 13 सितंबर से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जानें डिटेल
CGPSC Professor Application Process Date: प्रोफेसर के इन 595 पदों पर योग्य उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
![CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर के सैकड़ों पदों पर 13 सितंबर से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जानें डिटेल CGPSC Recruitment 2021 Application process for 595 posts of Professor in Chhattisgarh will start from September 13 apply at psc.cg.gov.in CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में प्रोफेसर के सैकड़ों पदों पर 13 सितंबर से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, जानें डिटेल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/7e0dcf012f5c08ab1873518334e1483c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CGPSC Professor Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) की तरफ से प्रोफेसर (Professor) बनने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. कमीशन ने प्रोफेसर (Professor) के 575 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 13 सितंबर 2021 से शुरू हो जाएगी. पीएचडी की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य होंगे. नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों का सिलेक्शन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 13 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 12 अक्टूबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 12 अक्टूबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 13 से 17 अक्टूबर 2021
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आवेदकों को डिग्री कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का 10 वर्ष का अनुभव होना चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 31 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
एप्लीकेशन फीस
छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 400 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी. ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए यह फीस 300 रुपये है. एप्लीकेशन फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन
प्रोफ़ेसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इन दोनों परीक्षाओं के बाद मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति मिल जाएगी.
जान लें आवेदन का तरीका
सबसे पहले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आवेदन की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है. प्रोफेसर के पदों पर आवेदन का लिंक कमीशन की वेबसाइट पर 13 सितंबर से एक्टिव हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)