CGPSC Recruitment 2021: अगर आपने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर ली है, तो आपके पास असिस्टेंट इंजीनियर बनने का सुनहरा मौका है. छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने स्टेट इंजीनियरिंग सर्विसेज के तहत असिस्टेंट इंजीनियर के 83 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों के लिए एप्लीकेशन की प्रोसेस 17 अगस्त 2021 से शुरू होगी. 


संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार सीजीपीएससी की वेबसाइट पर जाकर 17 अगस्त से इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे. कमीशन के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2021 को विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.


इन ट्रेड्स में हैं वैकेंसी
नोटिफिकेशन के मुताबिक सिविल इंजीनियरिंग के 80 और इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 3 पदों के लिए इस भर्ती का आयोजन होना है. कुल पदों की संख्या 83 है. अगर आपके पास इन तीनों ट्रेड में से किसी ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री है तो आप आवेदन कर सकते हैं.


भर्ती की जरूरी तारीखें
असिस्टेंट इंजीनियर (AE) के पदों पर ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त 2021 से शुरू हो जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2021 है. इसके अलावा अगर किसी से आवेदन फॉर्म भरने में गलती हो जाए तो फॉर्म में 21 से 25 सितंबर तक करेक्शन किए जा सकेंगे. कमीशन इस भर्ती परीक्षा आयोजन 26 नवंबर 2021 को करेगा.


शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
संबंधित ट्रेडमैन बीटेक या इसके समकक्ष डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं. आयु सीमा की बात करें तो छत्तीसगढ़ के निवासियों के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष है. अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वर्ष 21 और अधिकतम उम्र 30 वर्ष है. रिजर्व कैटेगरी को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.


एप्लीकेशन फीस
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. इसके अलावा अन्य सभी रिजर्व कैटेगरी के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपये निर्धारित की गई है. आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा किया जा सकता है.


यह है आवेदन का तरीका
सबसे पहले छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.psc.cg.gov.in पर जाएं. यहां उपलब्ध भर्ती के नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें और उसे अच्छी तरह पढ़ें. इसमें आपको आवेदन की पूरी जानकारी और आवेदन का लिंक भी मिल जाएगा, जो 17 अगस्त से एक्टिव होगा. 


यह भी पढ़ेंः Nainital Bank Admit Card 2021: नैनीताल बैंक ने क्लर्क और एमटी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI