CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ में मेडिकल स्पेशलिस्ट के 641 पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख कल, ऐसे करें अप्लाई
Medical Specialists Recruitment 2021: मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर 10 दिसंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं.
CGPSC Jobs 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन (CGPSC) ने पिछले महीने मेडिकल स्पेशलिस्ट (Medical Specialist) के 641 पदों पर भर्तियां निकालकर आवेदन मांगे थे. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2021 है. योग्य उम्मीदवार जल्द से जल्द कमीशन की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. इन पदों पर कैंडिडेट्स का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 11 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तारीख- 10 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 10 दिसंबर 2021
आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 11 से 15 दिसंबर 2021
भर्ती परीक्षा की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता और उम्र सीमा
मेडिकल स्पेशलिस्ट इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास संबंधित स्ट्रीम में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष निर्धारित की गई है. रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है. एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपये है. इसके अलावा आवेदन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 100 रुपये शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है.
जान लीजिए आवेदन का तरीका
आवेदन फॉर्म भरने के लिए योग्य उम्मीदवारों को से पहले छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट http://psc.cg.gov.in पर जाना होगा. यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में उन्हें इस भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन फॉर्म भरते समय सावधानी बरतें. इसमें गलती होने पर यह निरस्त किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः NPCIL Recruitment 2021: न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में तमाम पदों पर निकली भर्तियां, 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI