साइंटिफिक ऑफिसर बनना चाहते हैं तो यहां 1 अप्रैल से करें आवेदन, डेढ़ लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी
छत्तीसगढ़ में सरकार नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
छत्तीसगढ़ सरकार में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जो कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आधिकारी वेबसाइट psc.cg.gov.in पर आवेदन कर सकता है. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जरूर डिटल्स को अच्छे पढ़ना चाहिए. इस प्रक्रिया के तहत कुल 23 पदों पर भर्तीयां की जाएगी.
इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन
इन पदों पर आवेदन अभी शुरू नहीं हुए हैं. आवेदन शुरू होंगे 01 अप्रैल 2022 से और इन पदों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख है 30 अप्रैल 2022. यही नहीं कैंडिडेट्स अपने आवेदनों में सुधार 01 से 05 मई 2022 के बीच कर सकते हैं.
आयु सीमा
सीजीपीएससी एसओ पदों के लिए कैंडिडेट की उम्र 21 साल से कम और 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
वेतन
पदों पर चयनित उम्मीदवारों को मैट्रिक्स लेवल 12 के तहत ₹56000 से लेकर ₹177500 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.
चयन प्रक्रिया
पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा
वैकेंसी विवरण और योग्यता
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से छत्तीसगढ़ में वैज्ञानिक अधिकारियों के पद इन विषयों के लिए भरे जाएंगे. जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन. इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री की हो साथ ही उसके पास साइंटिफिक रिसर्च का दो साल का एक्सपीरियंस हो.
SSC GD Constable का रिजल्ट जारी, यहां क्लिक कर देखें नतीजे
Maths में रूचि रखने वाले बना सकते हैं शानदार करियर, यहां क्लिक कर जानें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI