छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा प्रा. परीक्षा 2019 का विज्ञापन जारी कर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार  4 जनवरी 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इस परीक्षा के माध्यम से राज्य सिविल सेवा, राज्य पुलिस सेवा, चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर, खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक सहित 199 पदों पर नियुक्तियां की जायेगी.

कुल रिक्तियों की संख्या: 199 पद

पदों का विवरण

  • राज्य सिविल सेवा, पद : 15 (अनारक्षित : 07)

  • राज्य पुलिस सेवा, पद : 30 (अनारक्षित : 10)

  • छत्तीसगढ़ राज्य वित्त सेवा, पद : 09 (अनारक्षित :04)

  • खाद्य अधिकारी/सहायक संचालक, पद : 01 (अनारक्षित)

  • सहायक संचालक/जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, पद : 01

  • सहायक संचालक, पद : 05 (अनारक्षित : 02)

  • बाल विकास परियोजना अधिकारी, पद : 09 (अनारक्षित : 04)

  • छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा, पद : 27 (अनारक्षित : 08)

  • सहायक अधीक्षक, भू-अभिलेख, पद : 19 (अनारक्षित : 07)

  • नायाब तहसीलदार, पद : 14 (अनारक्षित : 05)

  • आबकारी उप निरीक्षक, पद : 12 (अनारक्षित-05)

  • उप पंजीयक, पद : 01

  • वाणिज्यक कर निरीक्षक, पद : 17 (अनारक्षित :07)

  • सहायक निरीक्षक/सहकारिता विस्तार, पद : 30 (अनारक्षित : 12)

  • सहायक जेल अधीक्षक, पद : 07 (अनारक्षित : 03)


महत्वपूर्ण  तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 04 जनवरी 2020 (रात 11:59 बजे तक)

  • आवेदन के लिए फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 05 जनवरी 2020

  • ऑनलाइन जमा हुए फॉर्म में सुधार करने तिथि : 7 से 13 जनवरी 2020 तक

  • प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तिथि : 09 फरवरी 2020

  • मुख्य परीक्षा की संभावित तिथि : 17,18,19 और 20 जून 2020


शैक्षिक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बैचलर की डिग्री प्राप्त हो या समकक्ष योग्यता हो.

आयु सीमा (01 जनवरी 2019 को):

  • उप पुलिस अधीक्षक के लिए उम्र न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 साल

  • शेष सभी पदों के लिए न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष

  • अधिकतम आयु सीमा में छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को छूट प्राप्त होगी.


आवेदन शुल्क

  • सामान्य, ओबीसी (क्रीमी लेयर) और अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए:

  • छत्तीसगढ़ के एससी/400 रुपये मात्र एसटी और दिव्यांगों के लिए: 300 रुपये मात्र

  • आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा.


आवेदन कैसे करें:

आवेदक आधिकारिक वेबसाइट को लॉग इन करें. होमपेज पर ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करें. इसके बाद आवश्यक निर्देशों के अनुसार आवश्यक सूचनाओं को यथा स्थान भरें. और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

ऑनलाइन आवेदन हेतु क्लिक करें  

आधिकारिक अधिसूचना 

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI