Central Ground Water Board Recruitment 2020:सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड ने यंग प्रोफेशनल्स और कंसल्टेंट्स के 66 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2020 है. इन पदों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिये सीजीडब्ल्यूबी की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं. ऐसा करने के लिये सेंट्रल ग्राउंड वॉटर बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है – www.cgwb.gov.in.
वैकेंसी विवरण –
कंसल्टेंट - 18 पद
यंग प्रोफेशनल (ग्राउंड वॉटर) – 48 पद
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार ने मास्टर डिग्री जैसे एमएससी, एमएस, एमटेक, एमएससी टेक या इसके समकक्ष, इनमें से किसी भी विषय में पास की हो. जिओलॉजी, अप्लाइड जिओलॉजी, अर्थ साइंस, जिओ साइंस और हाइड्रोजिओलॉजी. इसके साथ ही यह भी जरूरी है कि यह डिग्री किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ली गयी हो. कंसल्टेंट पद के लिये जरूरी है कि उम्मीदवार को कम से कम 10 साल का कार्य करने का अनुभव भी हो.
अब आते हैं इन पदों के लिये आयु सीमा पर. कंसल्टेंट के पद पर आवेदन करने के लिये आयु सीमा तय की गयी है 65 वर्ष. जबकि यंग प्रोफेशनल (ग्राउंड वॉटर) के पद के लिये आयु सीमा रखी गयी है 30 वर्ष.
अन्य जानकारियां –
सीजीडब्ल्यूबी रिक्रूटमेंट के तहत निकले इन पदों पर अगर आपका चयन हो जाता है तो आप महीने के एक लाख रुपये प्लस अलाउंस कंसल्टेंट पद के लिये पायेंगे. वहीं यंग प्रोफेशनल के पद पर चयनित होने पर महीने के 45 हजार रुपये प्लस अलाउंस तक पा सकते हैं. इन पदों के लिये आवेदन बताये गये प्रारूप में 25 अप्रैल 2020 के पहले कर दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI