Chandigarh High Court Vacancy: चंड़ीगढ़ हाईकोर्ट में क्लर्क के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, ग्रेजुएट स्टूडेंट्स यहां करें आवेदन
Punjab & Haryana HC Bharti 2022: चंडीगढ़ हाईकोर्ट में क्लर्क भर्ती के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व संस्थान से साइंस या आर्ट्स में ग्रेजुएट होना चाहिए. कम्प्यूटर का नॉलेज जरूरी है.
High Court Clerk Recruitment 2022: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab Haryana High Court), चंडीगढ़ (Punjab & Haryana High Court Recruitment 2022) में क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन की प्रकिया 6 अगस्त से शुरू हो गई है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारिख 27 अगस्त 2022 है. जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे सोसाइटी फॉर सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ स्टाफ इन सबऑर्डिनेट कोर्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 6 जुलाई 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 27 अगस्त 2022
परीक्षा की तारीख :अक्टूबर/नवंबर 2022 में संभावित
शैक्षणिक योग्यता
चंडीगढ़ हाईकोर्ट में क्लर्क भर्ती के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय व संस्थान से साइंस या आर्ट्स में ग्रेजुएट होना चाहिए. कम्प्यूटर का नॉलेज जरूरी है और उन्होंने मैट्रिक कक्षा तक पंजाबी एक विषय के तौर पर पढ़ी हो
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्युनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होना चाहिए.
आवेदन शुल्क
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 525 रुपए शुल्क देना होगा. जबकि एससी, बीसी, ओबीसी और पंजाब राज्य के ईएसएम और पीएचसी कैंडिडेट्स को फीस के रूप में 625 रुपए देने होंगे. ये भी जान लें कि एप्लीकेशन फीस केवल ऑनलाइन पे करनी है और ये नॉन-रिफंडेबल है.
जानें परीक्षा डिटेल्स
भर्ती परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. परीक्षा में गलत जवाब देने पर निगेटिव मार्किंग भी है. परीक्षा में जनरल नॉलेज और इंग्लिश के प्रश्न पूछे जाएंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI