CHB Recruitment 2022: चंडीगढ़ में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो पढ़िए डिटेल, आज ही जारी हुआ नोटिफिकेशन
CHB Recruitment 2022: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 800 रुपये के शुल्क का भी भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये ही है.
CHB Recruitment 2022: चड़ीगढ़ में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है. चंड़ीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने आज यानी 3 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों ही पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इन भर्तियां प्रक्रिया के तहत जूनियर इंजीनियर, क्लर्क और अन्य के कुल 89 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों पर आवेदन की प्रकिया आज से शुरू हो गई. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट chb.chdadmnrectt.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
वैकेंसी डिटेल्स
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 89 पदों पर भर्तियां की जाएगी.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 800 रुपये के शुल्क का भी भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये ही है. आवेदन शुल्क भुगतान करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2022 है.
महत्वपूर्ण तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 3 अक्टूबर 2022 है.
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि : 31 अक्टूबर 2022 है.
आवेदन शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख : 4 नवंबर 2022 है.
शैक्षणिक योग्यता
चंडीगढ़ हाउंसिंग बोर्ड भर्ती अधिसूचना के मुताबिक क्लर्क पदों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए और कंप्यूटर पर कम से कम 35 शब्द प्रति मिनट की अंग्रेजी में टाइपिंग की गति होनी चाहिए. साथ ही, उम्मीदवारों को कम से कम 80 घंटे की अवधि का कंप्यूटर कॉन्सेप्ट कोर्स किया होना चाहिए.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु आवेदन करने की आखिरी तारीख यानि 31 अक्टूबर को 18 वर्ष से कम और 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI